scriptअलवर SP तेजस्विनी गौतम ने किया पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए | Alwar SP Tejaswini Gautam Instructions To Police Team | Patrika News
अलवर

अलवर SP तेजस्विनी गौतम ने किया पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए

अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पुलिस कंट्रोल और सीओ ऑफिस सहित शहर के पुलिस थानों का निरीक्षण बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए।

अलवरJul 09, 2020 / 06:00 pm

Lubhavan

Alwar SP Tejaswini Gautam Instructions To Police Team

अलवर SP तेजस्विनी गौतम ने किया पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए यह आवश्यक निर्देश

अलवर. नई अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल और सीओ ऑफिस सहित शहर के पुलिस थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने अधिकारियों और स्टाफ से बातचीत कर उन्हें बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बुधवार शाम करीब चार बजे पुलिस कंट्रोल पहुंची। वहां अभय कमांड सेंटर में जाकर एलईडी स्क्रीन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर के हालात देखे। फिर कंट्रोल रूम की पहली मंजिल पर पहुंचकर सीओ सिटी ऑफिस का निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी ने शहर कोतवाली, शिवाजी पार्क और एनईबी थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिस अधिकारियों और स्टाफ को शहर में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे कि वाहन चोरी, छीना-झपटी, लूट व छेड़छाड़ आदि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। स्टाफ से बातचीत कर उन्हें मोटिवेट किया तथा कोरोना के अलावा अन्य पुलिस कार्यों को भी पूरी प्राथमिकता के साथ करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक नरेश शर्मा, कोतवाल अध्यात्म गौतम, शिवाजी पार्क थानाधिकारी राजेश वर्मा और एनईबी थानाधिकारी बिजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / अलवर SP तेजस्विनी गौतम ने किया पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए

ट्रेंडिंग वीडियो