
अलवर स्टैंड विद केरला के तहत अलवर से केरल भेजी जा रही है मदद, जानिए अब तक केरल की कितनी मदद कर चुका है अलवर
अलवर।27 अगस्तअलवर स्टैंड विद केरला भावना के अंतर्गत सामथ्र्य फाउंडेशन और हेल्पिंग हैंड्स अलवर के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित संगीत संध्या में अलवर की कई संस्थाओं के प्रतिनिधि महावर ऑडिटोरियम में एक आए। अलवर से केरल को मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे हैं। केरल की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आ चुकी हैं।
युवा शशांक झालानी ने बताया कि केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए जब अलवर वासियो से मदद लेने गए ,उस पॉजिटिव नेगेटिव अनुभव के आधार पर एक नाटक भी तैयार किया गया जिसे काम में दिखाया गया। डॉ. जयंत थरेजा ने बताया कि लगातार अलवर के नागरिक केरल बाढ़ पीडि़तों को लगातार सहयोग सामग्री दे रहे है। साध्वी चंद्रावती द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए साड़ी भी भिजवाई जा रही है। हेल्पिंग हैंड्स के शाहरुख ने लोगो से अपील की है कि केरल भी भारत का ही हिस्सा है,जब भारत माता की जय लगती है तो उसमें एक हिस्सा केरल की जय का भी होता है, इस भावना को ध्यान में रखकर हम सभी को एकजुट होना चाहिए।
अब तक इतना फंड हुआ इकट्ठा
कार्यक्रम के कोर्डिनेटर दीपक शर्मा व् साबिर ने बताया कि इस पूरी मुहिम में अब तक अलवर से चिनार स्कूल की ओर से 11000, वी.एल.एम् की ओर से 31000, आई.ई.टी द्वारा 11000, लोइन्स क्लब अलवर मत्स्य की ओर से 41000, रोटरी क्लब शौर्य की ओर से 31000, के.पी कैंपस की ओर से 21000, प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल की ओर से 3 लाख,आर.डी.एन.सी मित्तल फाउंडेशन की ओर से 51 हजार, भारत विकास परिषद् की ओर से 51 हजार, मेडिकल सेल्स रेप्रेजेंटे टिव एसो. की ओर से 3000, लाफ्टर क्लब की ओर से 15000, प्रयास संस्था द्वारा 21000 और सामिग्री, सहयोग सेवा संस्था द्वारा 12 चावल के कट्टे व् एक दाल का कट्टा, कॉमर्स बिल्डर्स क़ी ओर से 3100, ऐज ग्रुप की ओर से 5100, आर्य कन्या विद्यालय समीति 1 लाख इक्यवान हजार रूपये आदि का दान केरला बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए भेजा जा चुका है ।
Updated on:
28 Aug 2018 02:56 pm
Published on:
28 Aug 2018 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
