
खुशखबरी : मिनी सचिवालय में जल्द शिफ्ट होगी अलवर तहसील, अंतिम चरण में है काम
अलवर. भवानीतोप सर्किल के निकट निर्माणाधीन मिनी सचिवालय परिसर में आगामी दस दिनों में अलवर तहसील को शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। सचिवालय परिसर में करीब 10 से 15 कमरे तहसील के लिए अलग से तैयार कराए जा रहे हैं। जिसका कार्य जल्दी पूरा होने वाला है। यूआईटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके जैन ने बताया कि तहसील के लिए जो कमरे तैयार हो रहे हैं उनमें थोड़ा बहुत काम बाकी है। उसके बाद तहसील वहां शिफ्ट कर दी जाएगा। अब तक की तैयारी के अनुसार संभवतया फरवरी के पहले सप्ताह में ही अलवर तहसील शहर के बीचों बीच से भवानीतोप मिनी सचिवालय में पहुंच जाएगी।
डीडराइटरों को मिलेगी जगह
अधिकारियों ने बताया कि तहसील में डीडराइटर सहित अन्य लोगों को भी तहसील के आसपास जगह मिल सकती है। इसके अलावा नए कक्षों में नया फर्नीचर लगवाने के लिए बजट सुनिश्चित हो रहा है। इधर, तहसील के कर्मचारियों को यह निर्देश मिल चुके हैं कि तहसील का सामान बांधकर तैयार किया जाए। ताकि दूसरी जगह ले जाने में परेशानी नहीं हो। तहसील के कर्मचारी बस्तों को दूसरी जगहों पर ले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
Published on:
24 Jan 2019 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
