20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतं जलम : राजस्थान पत्रिका के अभियान अमृतं जलम के तहत अलवर के सैकड़ों लागों ने किया श्रमदान, 3 घंटे में बदल दी लाल डिग्गी की सूरत

राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम अभियान के तहत अलवर के लाल डिग्गी जलाशय में श्रमदान कर सफाई की गई। शहर वासियों ने तीन घंटे में लाल डिग्गी की सूरत बदल दी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

May 13, 2018

Amritam jalam abhiyan in alwar

राजस्थान पत्रिका के महा अभियान अमृतम जलम् के तहत अलवर जिले में कई स्थानों पर श्रमदान किया गया। मुख्य कार्यक्रम अलवर के ऐतिहासिक जलाशय लाल डिग्गी में आयोजित किया गया। यहां सैकड़ों लोगों ने श्रमदान कर लाल डिग्गी जलाशय की सूरत बदल दी। इस कार्यक्रम का समय सुबह 5.30 बजे का रखा गया था। लेकिन कई लोग सुबह 4.30 बजे पहुंचकर ही सफाई कार्य में जुट गए। अमृतम जलम् के अभियान के तहत लाल डिग्गी जलाशय को साफ करने के लिए दिल्ली तक से लोग पहुंचे। लाल डिग्गी में सफाई के लिए युवा, बच्चे, बुजुर्ग, खिलाड़ी, गृहणी, नेता, सामाजिक संस्थाएं, स्काउट गाइड, विद्यार्थियों सहित कई लोग पहुंचे। सभी में इस कार्यक्रम को लेकर अलग ही जोश देखने को मिला। सभी ने एक दूसरे के सहयोग से 3 घंटे के अंदर लाल डिग्गी को पूरी तरह साफ कर दिया।

यूं चला सफाई कार्यक्रम

लाल डिग्गी में सफाई करने के लिए सुबह 4.30 बजे से ही लोग पहुंचने लगे। सुबह करीब पांच बजे तक नगर परिषद की ओर से सफाई करने के लिए झाड़ू, पराती, व फावड़े लाए गए। वहीं लाल डिग्गी के बाहर कचरा डालने के लिए टै्रक्टर खड़ा करवा दिया गया। इसके बाद शुरु हुआ श्रमदान। श्रमदान करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई। अनुभवी लोगों ने इन टीमों को कार्य सौंपा।

इसके बाद टीमों ने मोर्चा संभाला। टीम के कुछ सदस्य कचरा साफ करने में लग गए, कुछ सदस्यों ने उन्हें इक_ा किया। अन्य सदस्यों की टीम ने कचरे को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला। पत्ते, पॉलिथिन, शीशे आदि साफ करने के बाद टीम ने जलाशय में जमा मिट्टी को हटाया गया। सूखे कचरे को साफ करने के बाद बारी आई गीले कचरे को हटाने की। टीम ने बिना रुके इसे भी साफ करना शुरु कर दिया। जलाशय में कई जगह काई जमी हुई थी, जिसे फावड़ों से हटाया गया। इसके साथ ही जलाशय में जमा गंदे पानी को भी साफ किया गया।

जानिए लाल डिग्गी के बारे में

लाल डिग्गी अलवर के प्रमुख जलाशयों में शुमार है। लाल डिग्गी का निर्माण सन् 1874 में कराया गया था। इस जलाशय की लंबाई करीब 100 मीटर व चौड़ाई 50 मीटर से भी अधिक है। लाल डिग्गी जलाशय की गहराई करीब 25 फीट है। कुछ साल पहले तक इसमे बारिश का पानी जमा होता था, लेकिन अब इसमें पानी का ठहराव बंद हो गया है। कई साल पूर्व यहां गणतंत्र दिवस व स्वतंत्र दिवस पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। सिलीसेढ़ से निकलने वाली नहर का पानी सीधे यहां तक आता था। अब कॉलोनी बसने से नहर का निकास बंद हो गया है।

ये रहे मौजूद

राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम के तहत यहां शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, अलवर ग्रामीण विधायक जयराम जाटव, किशनगढ़बास विधायक रामहेत सिंह यादव, बानसूर विधायक शकुंतला रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र मीणा, सहित सैकड़ों लोगों ने श्रमदान किया।