नयी रिपोर्ट के मुताबिक नसरुल्लाह ने बताया है कि अंजू मानसिक हालत सही नहीं है, जिस वजह से वह भारत आना चाहती है।
भारत से गयी अंजू को अब फातिमा के नाम से जाना जाता है। अंजू जुलाई से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही है। अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से शादी कर ली है।
नयी रिपोर्ट के मुताबिक नसरुल्लाह ने बताया है कि अंजू मानसिक हालत सही नहीं है, जिस वजह से वह भारत आना चाहती है। नसरुल्ला ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपने बच्चों को याद कर रही है और उसके पास वापस जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, अंजू के लिए बेहतर होगा कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत चली जाए।
अगले महीने भारत लौट सकती है
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार अंजू अगले महीने भारत लौट सकती है। अंजू के पिता ने पहले ही अपने बयान में कह चुके है कि वह अंजू की हरकतों से शर्मिंदा हैं और वह "उनके लिए मर चुकी है"।