23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री स्मार्टफोन के बाद अब इस बड़ी योजना की लॉन्चिंग का काउंटडाउन, लेकिन ऐन पहले आई ये लेटेस्ट अपडेट

Annapurna Food Packet Yojana: प्रदेश सरकार राहत बांटने की तैयारी कर रही है लेकिन यहां फूड पैकेट लोगों तक पहुंचेंगे या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Kirti Verma

Aug 12, 2023

cm.jpg

अलवर /पत्रिका. Annapurna Food Packet Yojana: प्रदेश सरकार राहत बांटने की तैयारी कर रही है लेकिन यहां फूड पैकेट लोगों तक पहुंचेंगे या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। कारण ये है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाई है। टेंडर होने के बाद कंपनियों से राशन किट खरीदना और फिर उसे डीलरों तक पहुंचना, ये आसान नहीं है। इस कार्य में महज तीन दिन शेष हैं। ऐसे में रसद विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं। अफसर दावा कर रहे हैं कि हर हाल में फूड पैकेट लोगों तक तय तिथि तक पहुंचेंगे।

इस तरह शुरू हुई टेंडर की प्रक्रिया जो आगे जाकर फंसी
सरकार ने मई व जून माह में महंगाई राहत शिविर लगाए। इन शिविरों के जरिए लोगों से पंजीकरण करवाए गए। जिले के 5.50 लाख परिवारों ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए पंजीकरण कराए। ये संख्या अपने में बड़ी है। शिविरों के खत्म होने के बाद सरकार ने तैयारी फूड पैकेट बांटने के लिए कर दी। जिला प्रशासन व रसद विभाग से भी कह दिया कि टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर लें और फूड पैकेट बंटवाने के पूरे इंतजाम समय से कर लिए जाएं। तिथि तय हो गई कि 15 अगस्त से ये बांटे जाने हैं। अफसरों ने टेंडर प्रक्रिया तो कर दी लेकिन उसके परिणाम अपेक्षा अनुरूप नहीं आए। बताते हैं कि अभी कई एसडीएम कार्यालयों में टेंडर पूरे नहीं हो पाए जबकि तीन ही दिन में सभी इंतजाम करने हैं। कुछ जानकार कहते हैं कि सरकार की राहत में इस विलंब से खलल पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: चुनावी तैयारियों की चर्चा के बीच उखड़े गहलोत, मंत्रियों-नेताओं को सुनाई खरी-खरी


कुछ एसडीएम कार्यालयों में फूड पैकेट के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है जो लगभग पूरी हो गई है। फूड पैकेट पहले से ही रेडी हैं। केवल डीलरों तक पहुंचाने हैं। डीलरों की चल रही हड़ताल भी खत्म होने की ओर है। कोशिश की जा रही है कि लोगों तक पैकेट पहुंचें।
मुकेश, प्रभारी जिला रसद अधिकारी

यह भी पढ़ें : फिर प्यार चढ़ा परवान: सात समुंदर पार, रूस से राजस्थान आई महिला


डीलरों की हड़ताल ने और बढ़ाई धड़कन
जिले में राशन डीलरों की संख्या 1275 है। बताते हैं कि जिन लोगों को फूड पैकेट के लिए टेंडर दिए जाएंगे, वह ठेकेदार ये पैकेट डीलरों के पास सप्लाई करेंगे। वहां से डीलर लोगों को एरिया वाइज वितरित करेंगे। इस समय प्रदेशभर में डीलरों की हड़ताल चल रही है। ऐसे में पैकेट बांटना और मुश्किल होगा। हालांकि प्रदेश स्तर से प्रयास चल रहे हैं कि डीलर मान जाएं।