
आरआर कॉलेज के मैदान में सेना भर्ती की अंतिम तैयारी (फोटो - पत्रिका)
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिले के ऑनलाइन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आरआर कॉलेज के ग्राउंड पर 5 से 22 अगस्त तक होगी। सेना भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि भर्ती स्थल में प्रवेश सिर्फ एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेजों के साथ ही दिया जाएगा।
अभ्यर्थी अपना रैली एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और नोटिफिकेशन में बताए गए सभी मूल दस्तावेज की तीन प्रतिलिपि और स्वयं की नवीनतम 20 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएं। अभ्यर्थियों को आधार द्वारा लिंक मोबाइल फोन (स्मार्ट फोन) आवश्यक रूप से लेकर रैली ग्राउंड में निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। जिसमें मोबाइल डेटा पैक होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सेना की ओर से ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक विभिन्न हिस्सों में आयोजित की गई। सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अन्तर्गत 6 जिलों (अलवर, भरतपुर, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा और कोटपुटली-बहरोड़) के उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। लिखित परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को जारी कर दिया गया है।
Published on:
30 Jul 2025 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
