23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर: तीन दिन में दूसरा एटीएम उखाड़ा, अब नीमराणा में 12 लाख 70 हजार रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

अलवर जिले में तीन दिन में एटीएम लूट की दूसरी वारदात हुई है। शनिवार देर रात नीमराणा में अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jan 24, 2021

ATM Loot In Neemrana: 12 Lakh 70 Thousand Rupees Looted From ATM

अलवर: तीन दिन में दूसरा एटीएम उखाड़ा, अब नीमराणा में 12 लाख 70 हजार रूपए लेकर फरार हुए बदमाश

अलवर . जिले में तीन दिन के अंतराल में एटीएम लूट की दूसरी वारदात हुई है। शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ में एटीएम लूट के बाद रविवार को नीमराणा के मोहलडिया गांव में अज्ञात बदमाश निजी बैंक का एटीएम उखाड़कर ले गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह सिसोदिया ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान करीब सवा 12 बजे पुलिस को यह एटीएम खाली मिला। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के अनुसार छह लोग स्कार्पियो से उतारकर एटीएम में दाखिल हुए और बेल्ट से एटीएम को कार से बांधकर उसे उखाड़ लिया और कॅश बॉक्स अपने साथ ले गए। एटीएम में 12 लाख 70 हजार रूपए थे। एटीएम उखाड़ने वाले लोगों ने मंकी कैप लगा रखी थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

तीन दिन में दो एटीएम उखड़े, 18 लाख से ज्यादा की लूट

अलवर जिले में एटीएम चोर गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ के मौजपुर गांव में लुटेरों ने पीएनबी का एटीएम तोड़कर 6 लाख 4 हजार की लूट की थी, उस एटीएम को भी उखाड़ा गया था, अब रविवार को नीमराणा के मोहलडिया गांव में एटीएम उखाड़कर उससे दोगुनी राशि लेकर फरार गए। इस क्षेत्र में चार माह पूर्व सितम्बर में एटीएम से 10 लाख रूपए की लूट हुई थी, उस वारदात में भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है।