30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खैरथल नगर पालिका भवन की चल सम्पति की कुर्की आज

३१ तक भुगतान नहीं हुआ तो जमीन व भवन भी कुर्क किया जाएगा

2 min read
Google source verification
खैरथल नगर पालिका भवन की चल सम्पति की कुर्की आज

खैरथल नगर पालिका भवन की चल सम्पति की कुर्की आज

अलवर. न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नगर पालिका खैरथल के अंतर्गत करीब चार साल पहले पार्क की चारदीवारी का भुगतान नहीं करने पर पालिका भवन की चल सम्पति को कुर्क करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। एडीजे कोर्ट किशनगढ़बास से नाजिर नगर पालिका भवन आकर यहां की चल सम्पति को सुनिश्चित कर सामान की सुपुर्दगी करेंगे। सामान की सुपुर्दगी के बाद नगर पािकला भी वहां सामान का कोई उपयोग नहीं कर सकेगी। इसके बाद भी ३१ अक्टूबर तक ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया तो नगर पालिका के भवन व जमीन को कुर्क किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खैरथल नगर पालिका के वार्ड २५ में हनुमान मंदिर पार्क की चारदीवारी का निर्माण २०१५ में वीएस एंटरप्राइजेज के जरिए किया गया था। लेकिन, चार साल बाद भी निर्माण कार्य का २३.१० लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। गुणवत्ता की जांच कराने के बहाने ठेकेदार का भुगतान रोके रखा। दो बार थर्ड पार्टी से भी निर्माण की गुणवत्ता की जांच करा ली। फिर भी विभाग के स्तर पर ठेकेदार का भुगतान रोके रखा। ठेकेदार की याचिका पर एडीएजे कोर्ट प्रथम किशनगढ़बास ने नगर पालिका को ३३.९८ लाख रुपए मय ब्याज सहित चुकता करने के आदेश दिए थे। उन आदेशों की पालना भी नहीं हुई। इसके बाद न्यायालय ने नगर पालिका की सम्पति को कुर्क कर राशि भुगतान करने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत बुधवार को एडीजे प्रथम से नाजिर पालिका भवन की चल सम्पति की सुपुर्दगी करने की कार्रवाई करेंगे। इसके बावजूद भी ठेकेदार का भुगतान नहीं किया गया तो ३१ अक्टूबर के बाद नगर पालिका भवन व जमीन की कुर्की के आदेश होंगे।
एमएनआईटी से भी जांच कराई
ठेकेदार का भुगतान रोकने के बाद एमएनआईटी के जरिए भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई। दोनों जांच में निर्माण में कोई कमी नहीं मिली। ठेकेदार विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि
आपसी खींचतान में जानबूझकर भुगतान रोक रखा है। जिससे उनके कामकाज पर बड़ा असर पड़ा है।

Story Loader