Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलेट चोरी का प्रयास नाकाम, कुत्तों के भोंकने से चोर भागा, CCTV में घटना कैद 

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ले में बीती रात एक युवक ने घर के बाहर खड़ी बुलट मोटरसाइकिल को चुराने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों के भौंकने से उसका प्रयास विफल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बुलेट चोरी का प्रयास करता युवक

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंशी बाजार बड़ेरिया पाड़ी मोहल्ले में बीती रात एक युवक ने घर के बाहर खड़ी बुलट मोटरसाइकिल को चुराने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों के भौंकने से उसका प्रयास विफल हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


मोहल्ला निवासी शरद पुरोहित ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी करते हैं। बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए बाहर निकले, तो देखा कि गाड़ी का लॉक टूटा हुआ है। शक होने पर उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक सर पर गमछा बांधे हुए दिखाई दिया।

वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पहले गाड़ी के आसपास मंडराता है, फिर कुछ दूरी पर खड़े होकर लोगों की आवाजाही की रेकी करता है। इसके बाद वह पेचकस जैसी चीज से गाड़ी का लॉक तोड़ने का प्रयास करता है। जैसे ही वह लॉक तोड़ने में सफल होता है, तभी आस-पास के कुत्ते भौंकने लगते हैं। कुत्तों की आवाज से घबराकर युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकलता है।

शरद पुरोहित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए। चोरी की यह कोशिश भले ही नाकाम रही हो, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: यहां सड़क के बीचों बीच खोद दी पानी की बोरिंग