अलवर. राजगढ़ उपखण्ड के पिनान क्षेत्र के हिरनोटी गांव स्थित चौपाल में चल रहे दो दिवसीय रबडिया दंगल का रविवार को समापन हुआ। मेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दो दिवसीय रबडिया दंगल में गायक पार्टियों ने धार्मिक कथाओं की प्रस्तुति दी। स्थानीय गायकों सहित झालाटाला, नांगल लॉट, पिपलहेडा, भजेड़ा, ठिकरिया, खोहरा चौहान के कलाकारों ने पौराणिक ग्रन्थों पर आधारित कथाओं को गायकी के माध्यम से सुनाया। राजा राम, हनुमान, हरिनाम कथा को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों को निर्णायक कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जौहरी लाल मीणा थे।