5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त! अष्टमी, नवमी और दशहरा को सर्वार्थ सिद्धि योग

नवरात्र में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त बन रहा है। 22 अक्टूबर को अष्टमी, 23 अक्टूबर को नवमी और 24 अक्टूबर को दशहरा को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इन तीन दिनों में करीब डेढ़ हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Manoj Vashisth

Oct 21, 2023

sarvartha-siddhi-yoga.jpg

Sarvartha Siddhi Yoga : 22 अक्टूबर को अष्टमी, 23 अक्टूबर को नवमी और 24 अक्टूबर को दशहरा को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।

- ऑटोमाबाइल सेक्टर में रहेगा बूम 22 से 24 तक बन रहा खरीदारी का योग

- तीन दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा वाहनों की बिक्री की उम्मीद, हुई एडवांस बुकिंग

अलवर . नवरात्रा में हर दिन शुभ होता है। इसके चलते नवरात्र में सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। इस बार नवरात्र की अष्टमी, नवमी के साथ दशहरा को भी खरीदारी का विशेष योग बन रहा है। इन योग में वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री होगी। ज्यादातर लोग इन तीन दिनों में ही वाहन खरीदेंगे। इसके लिए पहले ही वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। इसको देखते हुए वाहन शोरूमों में विशेष तैयारी की गई है। इस दिन वाहनों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त स्टॉक मंगवाया गया है। वाहन विक्रेताओं का कहना है कि इस बार ऑटामोबाइल का व्यापार पिछले सालों के मुकाबले करीब 20 से 25 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है।

सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी वाहनों की खरीदारी

पंडित तपेश अवस्थी ने बताया कि पर्व के साथ वार, तिथि, नक्षत्र मिलकर विशेष संयोग बनाएंगे। 22 अक्टूबर को अष्टमी पर रविवार व उत्तराषाढ़ नक्षत्र से सवार्थसिद्धि याग बन रहा है। 23 अक्टूबर को नवमी पर भी सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस दिन सोमवार व श्रवण नक्षत्र रहेगा। विजयादशमी भी वाहन खरीदने के लिए शुभ तिथि है।

फाइनेंस की सुविधा बहुत आसानी से मिल रही हैं

वाहन विक्रेताओं का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार ऑटोमोबाइल का व्यापार करीब 20 से 25 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है। कोरोना के बाद से लोग यात्रा के लिए निजी वाहनों का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए बिक्री कई गुना बढ़ी है।

इस बार वाहनों की खरीद के लिए फाइनेंस की सुविधा बहुत आसानी से मिल रही हैं। डाउन पेमेंट भी कम है। वाहनों की खरीद पर कंपनियां ऑफर भी दे रही है। इसलिए ज्यादा वाहन खरीद रहे हैं।

वाहन शोरूम में सेल्स मैनेजर सतीश ने बताया कि कंपनियां वाहनों में नए फीचर दे रही हैं जिससे वाहन चलाना बहुत आराम दायक हो गया है। इसलिए लोग नए वाहन खरीदने में रुचि ले रहे हैं।

कंपनियों की योजनाएं फायदेमंद

वाहनों के विक्रेता मुकेश मित्तल ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार ऑटोमोबाइल का बाजार अच्छा रहेगा। कोरोना के बाद से लोग यात्रा के लिए निजी वाहनों का अधिक प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए बिक्री कई गुना बढ़ी है। 22 , 23 और 24 अक्टूबर को अच्छा मुहूर्त है इसके लिए करीब सात सौ टू व्हीलर और करीब 300 फोर व्हीलर बुक हो चुके हैं। इस बार वाहनों की खरीद के लिए फाइनेंस की सुविधा बहुत आसानी से मिल रही हैं। डाउन पेमेंट भी कम है। वाहनों की खरीद पर कंपनियां ऑफर भी दे रही है। इसलिए ज्यादा वाहन खरीद रहे हैं।

वाहन विक्रेता सचिन गुप्ता ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार वाहनों की बिक्री 20 से 25 प्रतिशत अधिक है। अष्टमी से दशहरा तक सबसे ज्यादा बुक हुए हैं। तीन दिन में एक हजार से वाहन बिकेंगे। वाहनों की खरीद पर कंपनियों की तरफ से उपहार दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही डीलर भी स्मार्ट वाच, कैश बैक की सुविधा दे रहे हैं।वाहन शोरूम में सेल्स मैनेजर सतीश ने बताया कि कंपनियां वाहनों में नए फीचर दे रही हैं जिससे वाहन चलाना बहुत आराम दायक हो गया है।