
भर्तृहरि धार्मिक स्थल पर भरने वाले मेले का गुरुवार से शुभारंभ हो गया
अकबरपुर. अलवर की पहचान लोक देवता भर्तृहरि धार्मिक स्थल पर भरने वाले मेले का गुरुवार से शुभारंभ हो गया। तीन दिवसीय मेले का कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं ध्वजा चढक़र श्री गणेश किया।
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने माधोगढ पंचायत के सामुदायिक भवन से बाबा का ध्वज लेकर भर्तृहरि समाधि स्थल मंदिर पर पहुंचे।जिसमें उन्होंने लोक देवता भर्तृहरि बाबा के ध्वज चढ़ाकर विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। मेला कमेटी की ओर से मंत्री जूली का साफा बांधकर व चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया।
प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था : मेले को लेकर प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। भादो मास का यह बड़ा मेला माना जाता है। मेले में अधिकतर लकड़ी के सामान, मूसल, चाटू, रई, लठ्ठ, बेलन और अन्य लकड़ी के सामान की दुकानें सज गई। देश भर से यहां श्रद्धालु आते हैं और दर्शन कर मन्नतें मांगते हैं। मेले में अब धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे लगी है और शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मेले के दिन लाखों भक्त जुटेंग।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, उप प्रधान महेश सैनी, हिम्मत ङ्क्षसह चौधरी, फूलचंद शर्मा, सीताराम सैनी, रामजीलाल बैंसला, पेमाराम सैनी, पदमचंद गुर्जर, बनवारी पूरन जाटव, ओमप्रकाश गोलियां, पुजारी पदमचंद योगी सहित कई मौजूद रहे।
बसों का संचालन शुरू
मेला प्रारंभ के साथ ही राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। रात दिन का यह मेला भरा जाता है। लाखों की संख्या में यहां आस्था पूर्वक श्रद्धालु पहुंचते हैं। दर्शन कर मनोकामना मांगते हैं। भर्तृहरि बाबा के अखंड ज्योत जलती है और अमर गंगा बहती है। नाथ पंथ के साधुओं की जमात पहुंच रही है। भर्तृहरि बाबा के भैंस, गायों का दूध घी चढ़ाया जाता है। सवामणि में दाल, बाटी, चूरमा का भोग लगाते हैं।
Published on:
22 Sept 2023 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
