19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

तीन दिन से बिगड़ा मौसम, जिन्स समेट रहे किसान परिवार परेशान, देखे वीडियो

तीन दिन से बिगड़ा मौसम, जिन्स समेट रहे किसान परिवार परेशान, देखे वीडियो अलवर. मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं व जौ की फसल को बूंदाबांदी से नुकसान हो रहा है। इससे उत्पादन पर पांच से सात फीसदी तक असर पड़ने के आसार हैं। सरसों की फसल को दिसम्बर-जनवरी में तेज सर्दी व पाला पडने से 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ। किसान अभी सरसों की फसल के नुकसान से उबरा भी नहीं था कि अब बूंदाबांदी गेहूं को नुकसान पहुंचा रही है। तमाम किसानों ने गेहूं की फसल कर्ज आदि लेकर की है।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Mar 18, 2023

तीन दिन से बिगड़ा मौसम, जिन्स समेट रहे किसान परिवार परेशान, देखे वीडियो

अलवर. मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। गेहूं व जौ की फसल को बूंदाबांदी से नुकसान हो रहा है। इससे उत्पादन पर पांच से सात फीसदी तक असर पड़ने के आसार हैं।

सरसों की फसल को दिसम्बर-जनवरी में तेज सर्दी व पाला पडने से 40 प्रतिशत तक नुकसान हुआ। किसान अभी सरसों की फसल के नुकसान से उबरा भी नहीं था कि अब बूंदाबांदी गेहूं को नुकसान पहुंचा रही है। तमाम किसानों ने गेहूं की फसल कर्ज आदि लेकर की है। ऐसे में मौसम का बदलाव आगे भी रहा तो किसानों को और चिंता होगी। नुकसान अधिक होगा। लागत निकलना भी मुश्किल है। वहीं सरसों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है। कृषि विभाग के सहायक निदेशक मोहन लाल वर्मा ने बताया कि बारिश के साथ चल रही हवाओं के कारण गेहूं की फसल गिर रही है, ऐसे में फसल को पांच से सात फीसदी तक का नुकसान होगा।