बहरोड़ में बदमाशों ने दागी गोलियां, मोबाइल लेकर हुए फरार…. देखें फोटो गैलेरी ….
शराब लूट के ईनामी बदमाश गिरफ्तार मुंडावर ञ्च पत्रिका. कस्बे में पुलिस ने मंगलवार को 14 वर्ष पहले शराब से भरे ट्रक को लूटने वाले फरार इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किए हुए थे। थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि 31 जुलाई 2009 को सोडावास के समीप कारोड़ा स्थित फैक्ट्री से आसाम ले जा रहे शराब से भरे ट्रक को अगुवा कर लूट कर जाने वाले फरार आरोपित बाबूलाल डांगी निवासी गन्दोली थाना धासा उदयपुर को वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ न्यायालय की ओर से तीन ह