
बसंत ऋतु का आगाज हो गया है, इसके आगाज के साथ फूल भी खिलने लगे हैं।

अलवर में सोमवार को बादल छाए रहे और सूरज हल्का नजर आया।

लाल फूलों के बीच सूरज व बादलों का सुंदर दृश्य।

बसंत में खिले यह लाल टेसु के फूल बेहद की खूबसूरत लग रहे हैं।

लाल फूलों के साथ शानदार दृश्य का लिजिए आनंद।