भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी जयपुर टीम ने बहरोड़ में एसडीएम ऑफिस के रीडर ललित यादव को 70 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी जयपुर टीम ने बहरोड़ में एसडीएम ऑफिस के रीडर ललित यादव को 70 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा के नेतृत्व में की गई।
टीम को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि ललित यादव एसडीएम रामकिशोर मीना के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। बता दें वर्तमान में एसडीएम के पास ही सहायक कलेक्टर का चार्ज है।
रिश्वत का मामला ईंट-भट्टे के लैंड कन्वर्जन से जुड़ा हुआ बतया जा रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने उसे मौके पर धर दबोचा। ACB अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: लापता बालक का पुरानी हवेली में शव मिलने से फैली सनसनी