अलवर

राजस्थान से बड़ी खबर, रात में तेज रफ्तार कार का कहर, पहले स्कूटी को मारी टक्कर, फिर दंपति को रौंदा, मची अफरा-तफरी

रात में बाइक सवार दंपति को बेकाबू कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की दंपति सड़क पर घिसटते चले गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Jun 24, 2025
patrika photo

रात में बाइक सवार दंपति को बेकाबू कार ने अपनी चपेट में ले लिया। कार ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की दंपति सड़क पर घिसटते चले गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहीं टक्कर के बाद बेकाबू कार भी आगे जाकर एक पोल से टकरा गई और रूक गई। मामला अलवर के शिवाजी पार्क का है।

शिवाजी पार्क मोड़ पर उस समय हुआ जब दंपती त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान तेजफ्ता रर से आ रही एक कार ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रहे दंपती की बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसे में मौके पर ही दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवाजी पार्क के निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सतीश विजय और उनकी पत्नी पिंकी विजय के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और वह अनियंत्रित तरीके से चलाई जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और कार चालक को पकड़ लिया। जब उसे बाहर निकाला गया तो वह बुरी तरह शराब के नशे में था। लोगों ने आरोपी को तुरंत पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक सतीश विजय का बेटा रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और बेटी की शादी हो चुकी है, जो दिल्ली में रहती है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की पहचान अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों का आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रहीं है।

Published on:
24 Jun 2025 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर