19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइनमैनों को क्यों लग रहा करंट … देखों फोटो गैलेरी

बहरोड़ ञ्च पत्रिका. विद्युत निगम केबल ऑपरेटरों पर मेहरबान है, इसके चलते खंभों पर बिजली के तारों से ज्यादा इन्टरनेट और टीवी केबल लटकी हुई है। कस्बे में एक भी पोल ऐसा नहीं दिखाई देता ,जिस पर केबल का जाल न हो।गर्मी के मौसम में आए दिन शार्ट सर्किट से बिजली गुल हो रही है। इधर लाइनमैन जब लाइन में आए फाल्ट को तलाशते है तो उन्हें केबिलों के मक्कडज़ाल में कुछ नहीं दिखाई देता एवं फाल्ट को ढूढ़ते रह जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
vidhut news

बहरोड़. बिजली खंभों पर लटक रहा केबल का गुच्छा।

alwar bijali news

बहरोड़. बिजली के खंभों पर फैला केबलों का मकडज़ाल।

jvvnl news

बिजली निगम की तरह पालिका की ओर से लगाई स्ट्रीट लाइट का भी यही हाल है। स्ट्रीट लाइट के खंभों पर भी केबल नेटवर्क वालों ने अपने तार बांधे हुए हैं,जो कि यह गैरकानूनी है। यह सब तार बिजली निगम और पालिका के अधिकारियों के सामने लगे हैं फिर भी किसी पर कार्रवाई नहीं होती। किसी पर कार्रवाई न करना अधिकारियों को संदेह के घेरे में खड़ा करता है।