19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बिजली निगम के अधिकारी ग्रामीणों से डर रहे क्यों ? … देखें वीडियो

बहरोड़. अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने रविवार सुबह ग्यारह बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक ली। इस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों ने कलक्टर को लोगों की समस्या बताते हुए कहा कि आगे से ट्रांसफार्म नहीं मिल रहे। इससे हमे जनता के सामने जाने से डर लगता है। हम भयभीत हैं .....

Google source verification



बहरोड़. अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने रविवार सुबह ग्यारह बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक ली। इस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों ने कलक्टर को लोगों की समस्या बताते हुए कहा कि आगे से ट्रांसफार्म नहीं मिल रहे। इससे हमे जनता के सामने जाने से डर लगता है। हम भयभीत हैं …..
बैठक में जिला कलक्टर ने उपखंड स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों को लेकर आ रही समस्या को लेकर जानकारी ली। इस दौरान सीडीपीओ सुधीर यादव ने दूघेड़ा स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों को लेकर जानकारी दी और जल्द से जल्द भवन बनाने के लिए कहा। जलदाय विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग जहां पर पानी की समस्या बनी हुई है। वहां पर टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत निगम के सहायक अभियंता शहर अमित यादव ने जिला कलक्टर को बैठक में समय पर ट्रांसफार्मर नहीं मिलने की समस्या को लेकर अवगत कराया।पालिका सहित अन्य विभागों के बकाया बिजली बिलों का समय पर भुगतान नहीं होने का भी मुद्दा उठाया गया।
थानाधिकारी राजपाल ङ्क्षसह से क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई। अलवर जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को जहां पर बजट की जरूरत है वहां पर सीएसआर योजना के तहत कार्य करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सचिन यादव, नीमराणा उपखंड अधिकारी मुकुट ङ्क्षसह चौधरी, तहसीलदार दिनेश कुमार, नीमराणा तहसीलदार पुष्पेंद्र ङ्क्षसह देशवाल, सीबीईओ शशि कपूर, बीडीओ अनिता यादव, डॉ आदर्श अग्रवाल,एसीबीओ नीमराणा राजकुमार यादव सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।