अलवर।
अलवर के गोविंदगढ़ में हुई गोहत्या और गोमांस के मामले में रामगढ़ विधायक ज्ञानदेव आहूजा आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गोविंदगढ़ पहुंचे। उन्होंने गोविंदगढ़ में घटना स्थल पर गंगाजल का छिड़काव किया। इस दौरान आहूजा ने कहा कि जिस जगह पर गो माता की खाल मिली है। वहां मंदिर निर्माण होना चाहिए। घटना के विरोध में गोविंदगढ़ के लोगों ने प्रदर्शन किया और रामगढ़ विधायक से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि गोहत्या करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। ये ऐसा अपराध है जिसको माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने घटनास्थल का जायजा किया और गोविंदगढ़ में अन्य जगह भी गए।