7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताओं के बाद अब कार्यकर्ताओं की बारी भाजपा बूथ् लेवल पर करेगी रायशुमारी

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 25, 2018

bjp opinion poll

नेताओं के बाद अब कार्यकर्ताओं की बारी भाजपा बूथ् लेवल पर करेगी रायशुमारी

अलवर. विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए पर्चियों पर नाम ही अंतिम उपाय नहीं था, बल्कि अभी तो भाजपा अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मजबूत दावेदारों का फीड बैक जुटाएगी। इसके लिए पार्टी की ओर से जल्द ही कॉल सेंटर शुरू कर मोबाइल के जरिए बूथ कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधने की तैयारी है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। भाजपा की ओर से पिछले दिनों ही जयपुर में अलवर जिले के करीब 450 कार्यकर्ताओं से मजबूत दावेदारों के नाम पर रायशुमारी कर नाम लिखी पर्चियां पेटी में डलवाई गई थी। हालांकि पार्टी ने इस प्रक्रिया का नाम तो रायशुमारी दिया, लेकिन चुनाव रणनीतिकार मजबूत दावेदारों के चयन के लिए पार्टी के निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं की राय लेने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता से लेंगे राय :प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की ओर से कई स्तर के सर्वे व फीड बैक जुटाए जा चुके हैं। वहीं कुछ एजेन्सियों के माध्यम से सर्वे अभी विधानसभा क्षेत्रों कराए जा रहे हैं। सर्वे के अलावा पार्टी अब तक प्रदेश की ज्यादातर सीटों के लिए अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से भी रायशुमारी कर फीड बैक जुटा चुकी है। प्रत्याशी चयन के फीड बैक में पार्टी अब अपनी सबसे छोटी इकाई बूथ कमेटी के सदस्यों को भी शामिल करेगी। पार्टी इस कार्य के लिए मुख्यालय पर कॉल सेंटर शुरू कर मोबाइल फोन पर बूथ स्तर के सदस्यों से यह राय जुटाएगी।

सभी राय व फीड बैक का निचोड़ होगा : भाजपा चुनाव रणनीति से जुड़े नेताओं का मानना है कि सभी स्तर के सर्वे, कार्यकर्ताओं की राय व अन्य फीड बैक के आधार पर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी। इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। पिछले दिनों जयपुर में हुई रायशुमारी में दावेदारी पेश करने के बाद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नाम की चर्चा शुरू हो गई थी, लेकिन अभी दावेदारों को प्रत्याशियों की सूची में नाम दर्ज कराने तक कई तरह की रिपोर्ट से गुजरना होगा।