6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: महंत बालकनाथ का बढ़ सकता है कद, शेखावत भी कतार में, जानिए इन 5 में से किसे मिल सकता है बड़ा पद

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब प्रदेश में बनने वाली नई सरकार उसके संभावित मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Kirti Verma

Dec 04, 2023

balaknath_yogi

विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अब प्रदेश में बनने वाली नई सरकार उसके संभावित मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अलवर जिले से भाजपा के पांच विधायक चुने गए हैं, इनमें सबसे हॉट सीट पर जीतने वाले वाले महंत बालकनाथ मुख्यमंत्री की रेस शामिल है। वहीं पूर्व में मंत्री रह चुके डॉ. जसवंत यादव को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

हालांकि अलवर जिले से नव गठित मंत्रिमंडल में एक या दो विधायकों को जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन एक ही वर्ग से दो विधायकों को अलवर जिले से मंत्री पद दिए जाने को लेकर भी लोग संशय जता रहे हैं। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि एक विधायक को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है, वहीं एक अन्य विधायक को भी राज्य मंत्री के रूप में जगह मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की इस सीट पर हुआ बड़ा खेला, भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त

इनमें अलवर शहर से दो बार जीत दर्ज कराने वाले संजय शर्मा, अनुभवी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले कठूमर विधायक रमेश खींची एवं बानसूर से जीते देवीसिंह शेखावत भी कतार में हैं। इनमें खींची व देवीसिंह भाजपा से पहली बार विधायक चुने गए हैं, वहीं संजय शर्मा दूसरी बार विधायक बने हैं। इस कारण राजनीतिक पंडित संजय शर्मा को भी कतार में मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव में इस ब्यूटी क्वीन का चला जबरदस्त जादू, परिणाम आते ही हर कोई रह गया दंग