21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में व्यापारियों ने किया चीनी वस्तुओं का बहिष्कार, ना लाएंगे ना बेचेंगे

अलवर जिला व्यापार महासंघ की शनिवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। इन सामानों में आतिशबाजी, इलेक्ट्रिक सामान, बच्चों के खिलौने एवं अन्य सामान शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

aniket soni

Oct 09, 2016

अलवर जिला व्यापार महासंघ की शनिवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। इन सामानों में आतिशबाजी, इलेक्ट्रिक सामान, बच्चों के खिलौने एवं अन्य सामान शामिल है।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, महामंत्री रमेश जुनेजा, मुकेश विजय, प्रमोद विजय, महेंद्र गोयल, प्रमोद खंडेलवाल, सुरेश जलालपुरिया, प्रमोद जैन, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश अरोड़ा, महेश खंडेलवाल, केके मदान, दिनेश खंडेलवाल, प्रमोद जैन, कैलाश खंडेलवाल, रमेश सिंघल, राजा कोरजानी, महेश गर्ग, महेश सिंघल, रोशन गुप्ता, मेहरचंद गुप्ता, रघु मेठी समेत विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

सभी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वो भी चीन द्वारा निर्मित सामान न खरीदें एवं न ही उपयोग में ले। इसमें अनेक प्रकार के नुकसान की आशंका है। चीन में बच्चों के खिलौनों में विशेष प्रकार के रासायन का उपयोग किया जाता है। जिससे बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता है।

चीन हमारे देश में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान का भी सहयोग एवं समर्थन करता है। इसलिए हमारा भी दुश्मन है। हमारे पैसे से आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हमारे देश के पानी का जो अधिकार है उसे भी रोक रहा है।

महामंत्री रमेश जूनेजा ने कहा कि भारत में निर्मित सामान महंगा जरूर है लेकिन मजबूत है। जबकि चीन का सामान हल्का व कमजोर है इसकी कोई वारंटी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान के लिए चीन द्वारा निर्मित सामान का बहिष्कार जरूरी है।

ये भी पढ़ें

image