
सिलीसेढ़ के बहाव क्षेत्र में बने होटल और चारदीवारी पर कार्रवाई की तैयारी हो शुरू हो गई है। लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार को सिंचाई विभाग की टीम ने सभी 16 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिए। मौके पर खाली पड़े प्लॉट की चारदीवारी पर नोटिस चस्पा भी किए गए।
विभाग ने लिखा है कि आपके द्वारा सिलीसेढ़ की उपरा से जयसमंद को जाने वाले नाले/जयसमंद के कैचमेन्ट के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण किया हुआ। आपको नोटिस के जरिए आदेशित किया जाता है कि अतिक्रमण को आप स्वयं के खर्चे पर 07 दिवस में हटा लें। अन्यथा विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसकी समस्त हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी।
सिलीसेढ़ झील के बहाव क्षेत्र और सरिस्का सीटीएच एरिया में होटल और चारदीवारी निर्माण को राजस्थान पत्रिका ने अभियान चल रखा है। इसके बाद दोनों ही मामलों का सर्वे किया गया। पत्रिका के अभियान के आधार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और विधायक जुबेर खान ने 12 जुलाई को विधानसभा में सिलीसेढ़ झील और जयसमंद बांध में अतिक्रमण का मामला उठाया था।
Updated on:
28 Jul 2024 07:54 am
Published on:
28 Jul 2024 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
