विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार से मिनी सचिवालय में अलवर शहर व ग्रामीण के प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी जो छह नवंबर तक जारी रहेगी।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो 6 नवंबर तक चलेगी। कुल आठ में से सात दिन ही नामांकन के लिए मिलेंगे। एक दिन रविवार पड़ रहा है। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। अलवर में सभी नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में होंगी। यानी एसडीएम कार्यालय में नामांकन होंगे। अलवर शहर व अलवर ग्रामीण विधानसभा के नामांकन मिनी सचिवालय में तय समय पर होंगे। प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि वह अनावश्यक भीड़ लाकर शक्ति प्रदर्शन न करें। गेट से पांच ही लोगों का प्रवेश हो सकेगा। आतिशबाजी या डीजे आदि बजाने पर कार्रवाई भी हो सकती है। प्रत्याशियों को आचार संहिता का पालन करना होगा और समर्थकों को भी। अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करते समय कोई कोताही नहीं बरतेगा। प्रशासन की ओर से नामांकन की सभी तैयारियां रविवार को पूरी कर ली गईं। कुछ कार्यालयों में बेरिकेङ्क्षडग भी की गई हैं।
प्रत्याशी सहित केवल पांच को अनुमति
निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक नामांकन के दौरान केवल पांच लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी। इसमें एक स्वयं प्रत्याशी, प्रस्ताव, एक चुनाव एजेंट, एक विधानसभा क्षेत्र का मतदाता और प्रत्याशी द्वारा अधिकृत व्यक्ति ही इसमें शामिल हो सकेगा।
ये है चुनाव कार्यक्रम
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होंगे। 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, 9 नवंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। इसके बाद 25 नवंबर को मतदान होगा। जबकि परिणाम 3 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन रिटर्निंग अधिकारियों के पास होंगे। नामांकन के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं, सभी को उसका पालन करना होगा। नामांकन की सभी जगहों पर तैयारियां हैं।
— अविचल चतुर्वेदी, जिला निर्वाचन अधिकारी