20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 12th के परिणाम में अलवर के बच्चों ने बढ़ाया राजस्थान का मान, तिशा गुप्ता ने पाया देश में तीसरा स्थान तो वंदना के आए 99 प्रतिशत अंक

अलवर के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर राजस्थान का नाम रोशन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

May 03, 2019

CBSE 12th Exam Result : Rajasthan Toppers Students From Alwar

CBSE 12th के परिणाम में अलवर के बच्चों ने बढ़ाया राजस्थान का मान, तिशा गुप्ता ने देश में तीसरा तो वंदना के आए 99 प्रतिशत अंक

अलवर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित कक्षा 12 वीं का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया।परिणाम में अलवर की तिशा गुप्ता ने देश में तीसरा स्थान पाया है। तिशा को 500 में से 497 अंक मिले हैं। इस परीक्षा में कला संकाय में राठ इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ की छात्रा वंदना ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता तसींग निवासी किशन लाल हैं। इनका लक्ष्य आईएफएस बनना है। इनके घर पर खुशी का माहौल है।

इनका कहना है कि नियमित अध्ययन से यह मुकाम पाया है। इन्होंने 500 में से 495 अंक पाए हैं। स्कूल चेयरमैन बलवान सिंह यादव ने बताया कि कला में पहली बार जिले में किसी विद्यार्थी के इतने अंक आए हैं। आट्र्स विषय में इतने अधिक प्रतिशत अंक बहुत कम आते हैं। इसी प्रकार कला संकाय में राठ इंटरनेशनल स्कूल बहरोड़ के छात्र आकाश यादव पुत्र सुनील यादव ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता सुनील यादव बहरोड़ निवासी हैं।

इनका लक्ष्य आईएफएस बनना है। इसी प्रकार कला वर्ग में अलवर पब्लिक स्कूल की छात्रा अनुश्री राय ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में ही सेंट एंसलम की छात्रा नेहा गुप्ता ने 96. 40 अंक प्राप्त किए हैं। लाजपत नगर निवासी नेहा के पिता नीरज गुप्ता व मां सीमा गुप्ता हैं। इन्होंने 96.40 अंक प्राप्त किए हैं। इनका लक्ष्य आईआईटी करना है।