अलवर

CBSE स्कूलों को लेकर आई ये खबर, जल्द होगा बड़ा बदलाव 

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देशभर के अपने सभी संबद्ध स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025

CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देशभर के अपने सभी संबद्ध स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी नई गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अब हर स्कूल को उच्च-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे और उनकी रिकॉर्डिंग कम से कम 15 दिनों तक सुरक्षित रखनी होगी।

यहां लगेंगे कैमरे

गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल परिसरों में प्रवेश और निकास द्वार, लॉबी, गलियारे, सीढ़ियाँ, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कैंटीन, स्टोर रूम और खेल मैदान जैसे सामान्य क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि शौचालयों और वॉशरूम जैसे निजी स्थानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता

इसका उद्देश्य बच्चों की निजता का सम्मान बनाए रखना है, जबकि सामान्य क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। सीबीएसई की यह पहल स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल अवांछित घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी

रखनी होगी रिकॉर्डिंग

बल्कि किसी आपात स्थिति में तत्काल प्रमाण के तौर पर रिकॉर्डिंग का उपयोग किया जा सकेगा। सभी स्कूलों को जल्द से जल्द सीसीटीवी सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुपालन की नियमित निगरानी भी सीबीएसई द्वारा की जाएगी और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Published on:
25 Jul 2025 01:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर