22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना: 3 करोड़ की लागत से सौंखर में जीएसएस का निर्माण कार्य शुरू, 6 माह में होगा पूर्ण

वोल्टेज की भी नहीं रहेगी समस्या। खेरली को अब मिल सकेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, पांच फीडर से होगी सप्लाई।

2 min read
Google source verification

खेरली (अलवर). कस्बे के निवासियों को अब निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई मिल सकेगी। जिसमें पर्याप्त वोल्टेज होने के साथ फाल्ट आने पर पूरे कस्बे की सप्लाई भी बंद नहीं करनी पड़ेगी। कस्बे में अब एक और 33/11केवी का जीएसएस बनने जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना अंतर्गत लगभग 3 करोड़ की लागत से कस्बा समीप सौंखर की भूमि में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो लगभग 6 माह में पूर्ण होकर जीएसएस कार्य करना प्रारंभ कर देगा।

कार्यवाहक सहायक अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि कस्बे में अभी तक दो फीडर से विद्युत सप्लाई की जा रही है, जिसमें किसी में भी फाल्ट आने पर दोनों को बंद कर कार्य करना पड़ता था। अब 5 फीडर होने के बाद फाल्ट आने पर एक ही क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित होगी। साथ ही तकनीकी कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से कार्य भी प्रभावित नहीं होगा तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने में सुगमता रहेगी।

6000 से अधिक उपभोक्ता

खेरली नगर पालिका क्षेत्र में 6000 से भी अधिक उपभोक्ता हैं, जो शहरी कनेक्शन के अनुसार विभाग की ओर से निर्धारित अलग-अलग प्रकार के चार्ज सहित भुगतान करते हैं। इस मामले में पूर्व में हुई बैठक में विधायक रमेश खींची ने कस्बे में एक साथ विद्युत सप्लाई बाधित होने के मामले में सहायक अभियंता को अलग-अलग फीडर बनाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि अब एक और जीएसएस बनने से जहां विद्युत व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी, वहीं कोई समस्या होने पर पूरे कस्बे को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा।

.............

क्षेत्र को भी लाभ मिल सकेगा

कठूमर विधायक रमेश खींची का कहना है कि यह कस्बे की वर्षों पुरानी समस्या थी। जिसमें कहीं भी कोई गड़बड़ होने पर पूरे कस्बे को अंधेरे में रहना पड़ता था। इस मामले में मेरा पहले से ध्यान था। अभी इस जीएसएस के बनने से कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र को भी लाभ मिल सकेगा।

................

समस्याओं का समाधान हो सकेगा

कार्यवाहक सहायक अभियंता विवेक शर्मा का कहना है कि निगम का उद्देश्य निर्बाध एवं सुचारु सेवा देने का रहता है। जीएसएस पर कर्मचारी भी बढ़ेंगे, जिनसे कार्य भी प्रभावित नहीं होगा और तत्परता से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

..............

उपभोक्ता अधिक है

कनिष्ठ अभियंता, खेरली के प्रकाश सैनी का कहना है कि शहर में उपभोक्ता अधिक है एवं उपभोग भी अधिक है। निगम को सही भुगतान भी मिलता है। ऐसे में हमारा दायित्व भी अच्छी सेवा देने का बनता है। अब कस्बे को अच्छी सेवा दी जा सकेगी।