
अव्यवस्थाओं ने बिगाड़ा व्यापारियों का मिलन समारोह
अलवर. अलवर जिला व्यापार महासंघ की ओर से शनिवार को जयकृष्ण क्लब गार्डन में आयोजित नव वर्ष व्यापारी मिलन समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। इस कारण समारोह के दौरान लोगों ने खूब हंगामा किया। व्यापारियों ने स्टेज पर चढ़कर कार्यक्रम को भी बीच में ही रुकवा दिया। हंगामा बढ़ता देख महासंघ के पदाधिकारियों को माहौल शांत करने के लिए लोगों से केटरिंग की अव्यवस्था पर क्षमा याचना कर कूपन की राशि वापस लौटाने व होटल में खाना खाने के बिल की राशि का भुगतान करने की बात तक कहनी पड़ी।
अलवर जिला व्यापार महासंघ की ओर से नववर्ष मिलन समारोह में जिले भर से व्यापारियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी परिवार सहित पहुंचे। कार्यक्रम में कूपन सिस्टम से खाने की व्यवस्था थी, स्टॉल पर खान पान की चीजे कम पड़े जाने से लोगों ने हंगामा कर दिया। लोग आपस में एक-दूसरे से उलझने लगे। स्टॉल पर खान पान की चीजे खत्म होने और हंगामा मचने पर व्यापारियों ने कार्यक्रम बीच में ही रुकवा दिया।
समारोह में पंजाबी गायक व अन्य कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे, तभी खाद्य पदार्थों की स्टालों पर हंगामा शुरू हो गया। कुछ लोगों ने स्टॉल पर अव्यवस्था होने तथा खाना भी कम पडऩे की शिकायत कर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा व अन्य पदाधिकारियों ने स्टेज पर व्यापारियों से अव्यवस्थाओं के लिए क्षमा याचना की। कुछ व्यापारियों की पैसे वापस देने की मांग पर उन्होंने कहा कि कूपन की राशि वापस लौटाइ जाएगी, लेकिन लोग भोजन करके ही जाएं। इस पर कुछ लोगों ने कहा कि खाना खत्म होने की शिकायत की। इस पर महासंघ अध्यक्ष ने लोगों से होटल में खाना खाने के बिल के भुगतान का आश्वासन दिया। हंगामे के बीच ही लकी ड्रॉ निकालकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
अतिथि हंगामे से पहले ही रवाना हो गए
समारोह में हंगामा शुरू होने से पहले ही ज्यादातर अतिथि कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। समारोह में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली व शहर विधायक संजय शर्मा हंगामा शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम से जा चुके थे। वहीं नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता भी दोनों अतिथियों के जाने के कुछ देर बाद चली गई।
स्टॉल की अव्यवस्था से आया व्यवधान
नव वर्ष व्यापारी मिलन समारोह में आमंत्रित सदस्यों के हिसाब से व्यवस्थाएं की गई थी, लेकिन स्टॉल पर अव्यवस्थाओं के कारण कार्यक्रम में व्यवधान हुआ। हंगामा कर रहे लोगों से अव्यवस्था के लिए क्षमा याचना कर कूपन की राशि लौटाने तथा होटल में खाने के बिल की राशि का भुगतान करने की बात कही। सभी व्यापारियों ने व्यापारिक एकता की बात कही।
-रमेश जुनेजा , अध्यक्ष, अलवर जिला व्यापार महासंघ
Published on:
12 Jan 2020 02:36 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
