सकट. कस्बे स्थित चौथ माता बांके बिहारी एवं रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में शुक्रवार को द्वितीय सावन (अधिक) कृष्ण पक्ष की एकादशी के मौके पर सकट गांव के मंदिरों में फूल बंगला झांकियां सजवाई गई।
फूल बंगला झांकी से चौथ माता बांके बिहारी एवं रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर फूलों की खुशबू से महक उठे। ग्रामीण मोहित, मनीष, गोविंद मेहरवाल आदि ने बताया कि मदिरों में सजी चौथ माता, संतोषी माता, शिवजी, हनुमानजी, राधा-कृष्ण, राम दरबार, द्वारकाधीश, गणेशजी व भैंरू बाबा की प्रतिमा की मनमोहक फूल बंगला झांकी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
संगीतमय रामायणजी के पाठ का समापन
रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर के महंत रामाकांत जैमन ने बताया कि इस मौके पर रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में गुरुवार को संगीतमय रामायणजी के पाठ का समापन हुआ। इस दौरान मंदिर में हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर उमाशंकर मेहरवाल, रविन्द्र शाहरा, योगेश झालानी, आशु प्रेम बोहरा, उदित, मृदुल, आर्यव, विनोद, नवीन, रमेश भुखमारिया, सतोष बडाया, बद्री गुप्ता, गिरिराज रावत, मीना बटवाडा, सचिन जैन, कमल सेठी, कौशल्या देवी, चिम्मोदेवी, विजय लक्ष्मी, अल्का, पूजा, ऊषा, राधा, साक्षी, दीपाली, मिलन,चारवी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।