19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

सफाई व्यवस्था में नगर परिषद फेल, ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फेंका कूड़ा, हंगामा , देखें वीडियो

सफाई व्यवस्था में नगर परिषद फेल, ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फेंका कूड़ा, हंगामा , देखें वीडियो सफाई व्यवस्था में नगर परिषद फेल, ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फेंका कूड़ा, हंगामा- शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, अंबेडकर नगर ग्राउंड में कूड़ा डालने की नहीं बची जगह - नगर परिषद के कई ऑटो टिपर पहुंचे थे कूड़ा डालने, आसपास के लोगों ने किया घेराव, हुआ विरोध - कचरा निस्तारण प्लांट के संचालन को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाए अफसर, गंदगी से हाल बेहाल अलवर. नगर परिषद सफाई व्यवस्था में फेल हो गई। शनिवार को दिनभर

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Feb 26, 2023

सफाई व्यवस्था में नगर परिषद फेल, ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फेंका कूड़ा, हंगामा , देखें वीडियो

सफाई व्यवस्था में नगर परिषद फेल, ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर फेंका कूड़ा, हंगामा- शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, अंबेडकर नगर ग्राउंड में कूड़ा डालने की नहीं बची जगह

– नगर परिषद के कई ऑटो टिपर पहुंचे थे कूड़ा डालने, आसपास के लोगों ने किया घेराव, हुआ विरोध
– कचरा निस्तारण प्लांट के संचालन को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाए अफसर, गंदगी से हाल बेहाल

अलवर. नगर परिषद सफाई व्यवस्था में फेल हो गई। शनिवार को दिनभर शहर के हालात बुरे रहे। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहे। अंबेडकर नगर िस्थत ट्रंचिंग ग्राउंड में कुछ कूड़ा पहुंचा लेकिन वहां डालने के लिए जगह नहीं मिली। ऑटो टिपर चालकों ने सड़क पर ही कूड़ा डाल दिया, जिसका विरोध तेज हो गया। लोगों ने हंगामा किया। लगातार सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। वहीं नगर परिषद के अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है।
शहर का कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड पर डाला जाता है, जहां से उसे अग्यारा िस्थत कचरा निस्तारण प्लांट पर पहुंचाया जाता है। वहां पर कूड़े का निस्तारण होता है। कई दिन से प्लांट बंद पड़ा है। कचरे के वहां ढेर लग गए। जगह नहीं बची तो कूड़ा अंबेडकर नगर में ही जमा होने लगा। अब यहां भी जगह नहीं बची। ऐसे में शहर से कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। शनिवार को कुछ कूड़ा उठा लेकिन उसे खुले में डाल दिया गया। हनुमान सर्किल के आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया। ट्रंचिंग ग्राउंड के पास शमशेर की चाय की दुकान है। वहीं हरिसिंह टायर-ट्यूब का कार्य करते हैं। सभी ने विरोध दर्ज कराया। कहा कि दिनभर कोई भी ग्राहक कचरे के कारण उनके पास नहीं आया।
इनसेट–

इन जगहों पर लगे रहे कूड़े के ढेर
शहर में बस स्टैंड के पास, रेलवे आरक्षण केंद्र के बाहर, सामान्य चिकित्सालय, अंबेडकर चौराहा, स्कीम नंबर दो, जिला परिषद मार्ग आदि जगहों पर कूड़ा दिनभर पड़ा रहा। लोगों का कहना है कि ठेकेदारी प्रथा के कारण कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। परिषद के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कचरा निस्तारण प्लांट के संचालकों पर कोई कार्रवाई अधिकारी नहीं करना चाहिए। पहले ही रकम का भुगतान भी कर दिया गया जो जांच का विषय है।


जेसीबी भेजकर कूड़ा डालने के लिए अंबेडकर नगर व अग्यारा में जगह बनवाई जा रही है। जल्द ही कूड़ा वहां पर डाला जाएगा।
— जोधाराम बिश्नोई, नगर आयुक्त