प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज काठूवास गांव आये और यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की माता विमला देवी एवं स्वर्गीय पिता लेखराम की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दे काठूवास कैबिनेट मंत्री जूली का पैतृक गांव है। कार्यक्रम जूली इंटरनेशनल औद्योगिक इकाई परिसर में आयोजित हुआ। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।