20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

तिजारा में ये बोले योगी तालिबान का इलाज बजरंग बली की गदा… देखें वीडिय़ो

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संत है और देश की 142 करोड़ आबादीउनका परिवार, उसी तरह बाबा बालकनाथ भी एक योगी हैं और पूरे तिजारा को अपना परिवार मानकर यहां आए हैं। उनका एक ही रिश्ता है, किसी माता-पिता, बहन को कोई कष्ट नहीं हो। युवा को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े, अन्नदाता किसान को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े, यही उनका उद्देश्य है। तिजारा को मिलकर सितारा बनाएंगे। तिजारा को विकास के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा।

Google source verification

तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा से होगा- योगी
– देश में व्याप्त वर्तमान समस्याओं की जड़ कांग्रेस

– मुख्यमंत्री गहलोत पर कसा तंज, परिवर्तन का वाहक बनने में भाजपा का सहयोग करना चाहिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर जिले के तिजारा कस्बे में आए, उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस एवं प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला।

यूपी के सीएम योगी ने राजस्थान को पुण्य की धरती और देश की भक्ति और शक्ति के अद्भुत संगम वाली धरती बताया। अलवर से अपना रिश्ता कायम करते हुए उन्होंने कहा कि योगीराज बाबा भर्तृहरि ने यहां साधना कर सिद्धि प्राप्त की। मान्यता है कि वे अभी भी यहां दर्शन देते हैं। हमारी परंपरा ने इस विरासत को सम्मान दिया है। लेकिन कांगेस प्रदेश की गौरवशाली परपंरा को कलंकित करने में कसर नहीं छोड़ रही। देश में कांग्रेस समस्या का नाम बन चुका है। देश में व्याप्त समस्याएं कांग्रेस की देन है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की कठिन समस्याओं का समाधान हो रहा है।

सरदार पटेल ने किया एकीकरण, कांग्रेस ने दी कश्मीर समस्य

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश का एकीकरण किया, लेकिन कांग्रेस ने कश्मीर की समस्या दे दी। वहीं कश्मीर में धारा 370 का समाधान पीएम और गृहमंत्री अमित शाह ने किया। वल्लभ भाई ने सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया, लेकिन कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का समाधान होने देना नहीं चाहती थी। जब मोदी-योगी आए अयोध्या समस्या का भी समाधान हो गया। यह सब डबल इंजन सरकार के चलते हो पाया। यानी जहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है वहां सुरक्षा है, समृद्धि है, विकास है, बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को मिलता है।राजस्थान में रीढ़ विहिन सरकार

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को रीढ़ विहिन बताया और कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार है, पौने तीन करोड़ शौचालय और 55 लाख आवास दिए हैं। पौने दो करोड़ को उज्जवला कनेक्शन दिए हैं। दस करोड़ लोगों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर दे रखा है। लेकिन राजस्थान कहां है, यहां का पैसा, यहां के युवाओं की मेहनत, पुरुषार्थ का लाभ नहीं मिल रहा है। यहां तुष्टिकरण का खेल कब तक चलेगा। उन्होंने गोतस्करों को महिमा मंडित करने और संतों के आश्रम पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया। यहां संत, बहन बेटियां और व्यापारी की संपत्ति सुरक्षित हीं है। जबकि यूपी में कोई गुंडा यह हिम्मत नहीं कर सकता। अगर ऐसा करेगा तो पीछे से बुलडोजर रौंदकर ठीक कर देगा। लेकिन यहां तो गोतस्करों को बढ़ाने वाली और हिंदू विरोधी सरकार है। कन्हैया लाल का गला रेत दिया, यूपी में कोई ऐसी घटना करता तो उसका अंजाम क्या होता, यह सब जानते हैं।

तालीबान का उपचार बजरंग बली की गदा है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तिजारा में जो प्रत्याशी उतारा है, वह अपने बारे में बड़ी उपमा लगाते हैं। लेकिन तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा है। गाजा में इजरायल तालिबानी मानसिकता को कुचल रहा है। उन्होंने कहा कि अराजकता, गुंडागदी, आतंकवाद सभ्य समाज के लिए कलंक है। लेकिन आतंकवाद के साथ वोट बैंक की राजनीति जुड़ जाती है, तो गरीब, व्यापारी, महिला उसकी चपेट में आता है।बाबा बालकनाथ योगी, तिजारा उनका परिवार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संत है और देश की 142 करोड़ आबादीउनका परिवार, उसी तरह बाबा बालकनाथ भी एक योगी हैं और पूरे तिजारा को अपना परिवार मानकर यहां आए हैं। उनका एक ही रिश्ता है, किसी माता-पिता, बहन को कोई कष्ट नहीं हो। युवा को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े, अन्नदाता किसान को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़े, यही उनका उद्देश्य है। तिजारा को मिलकर सितारा बनाएंगे। तिजारा को विकास के लिए मोहताज नहीं होना पड़ेगा।

तालिबानी मानसिकता परास्त होगी

उन्होंने कहा कि तालिबानी मानसिकता परास्त करने के लिए चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने का कार्य करना होगा। कार्यकर्ता, संगठन और सामाजिक संगठनों को जुडऩा होगा। तभी रामराज्य की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में 500 वर्षों के बाद विराजमान होंगे। क्या कांग्रेस रहती तो अयोध्या की समस्या हल होती।

कांग्रेस मुआवजा देने में करती है भेदभावमुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर मुआवजा देने में भेदभाव करने का आरोप लगाया। तभी कन्हैया लाल के परिवार को पांच लाख और गोतस्कारों को 30 लाख, जयपुर में बाइक भिडंत में 50 लाख का मुआवजा दिया गया। गहलोत सरकार का तुष्टीकरण पराकाष्टा पर पहुंच चुका है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि अब आपकी उम्र इसकी गवाहीं नहीं देती है। अब आपको आराम करना चाहिए। परिवर्तन का वाहक बनने में भाजपा का सहयोग करना चाहिए। उम्र बढऩे के साथ व्यक्ति को धार्मिक कार्यक्रम में रुचि लेनी चाहिए। इसलिए राजस्थान में रामराज्य का कमल खिलाना होगा।

—-

तिजारा नंबर एक पर है

इस मौके पर प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कहा कि तिजारा विधानसभा सभी तरह से पहले नंबर पर है। पहली तारीख, पहला नामांकन और सीएम योगी का पहला आगमन है। पूरे राजस्थान में भाजपा की जीत का झंडा लहराएगा। कांग्रेस ने किसानों से झूठ बोलकर सरकार बनाई। सरकार ने नौजवानों को बेरोजगारी के नाम पर लालच दिया, बेरोजगारों का पेपर बेचकर खा गए। महिला उत्पीडऩ में सरकार नंबर एक पर है। तुष्टिकरण की राजनीति ने सारी हदें पार की हैं। सीएम हाउस ने फतवा हाउस की तरह काम किया, हमारे धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई। राजगढ़ में भगवान शिव का 300 साल पुराना मंदिर तोड़ दिया। स्वागत भाषण पूर्व सभापति संदीप दायमा ने दिया।