29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएनजी ऑटो में लगी आग, डेढ़ वर्ष की मासूम जल गई जिंदा

सवार श्रद्धालु भी झुलसे, मां व 8 माह की मासूम रेफर

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Apr 23, 2023

सीएनजी ऑटो में लगी आग, डेढ़ वर्ष की मासूम जल गई जिंदा

सीएनजी ऑटो में लगी आग, डेढ़ वर्ष की मासूम जल गई जिंदा

शाहजहांपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 दिल्ली-जयपुर पर बावल थाना क्षेत्र के चांदूवास ओवरब्रिज के पास रविवार अलसुबह करीब 3 बजे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने सीएनजी ऑटो को पीछे से सीधी टक्कर मार दी। ट्रक की भीषण टक्कर से ऑटो पलटने के साथ ही भयानक आग लग गई। ऑटो में सवार एक डेढ़ साल की मासूम को निकाल भी नहीं पाने के चलते ङ्क्षजदा जल गई। जबकि माता-पिता व दुधमुही 8 माह की नन्ही बच्ची भी बुरी तरह झुलस गए। दुर्घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के समय मची चीख-पुकार व आग की लपटों को देख राहगीरों के सहयोग से पुलिस कंट्रोलरूम व अग्निशमन को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ऑटो व उसमें बैठी डेढ़ साल की मासूम पूरी तरह से जल चुके थे। पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां उनकी नाजुक हालात को देखते हुए 8 माह की मासूम व उसकी मां को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार मूलरूप से मेहावा जिला आगरा फतेहाबाद निवासी माक्खन लाल व दूसरा परिवार राजस्थान के धौलपुर निवासी गुरुग्राम में परिवार सहित रह रहे है। शनिवार देर रात 2 बजे वह अपनी पत्नी पूजा, डेढ़ साल की जाहन्वीं व सेक्टर के ही वेदप्रकाश व उसकी पत्नी रेणू और उनकी पुत्री विनिता, 8 माह की भूमि एक सीएनजी गैस के ऑटो में सवार होकर खाटूश्याम दर्शन के लिए निकले थे। साथ ही एक अन्य सीएनजी ऑटो में भी सेक्टरवासी सवार थे। जब वे रविवार अलसुबह लगभग 3 बजे बावल के चांदूवास ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

Story Loader