26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मत्स्य विवि में निर्दलीय, एनएसयूआई ने छह व एबीवीपी का एक कॉलेज में जीत का दावा

जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। मतगणना के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से चुनाव परिणाम घोषित किए गए। छात्र संघ चुनाव में जिला मुख्यालय पर राजर्षि महाविद्यालय से अमित कुमार बैरवा सबसे अधिक 304 मतों से जीते, जबकि संस्कृत महाविद्यालय में देवेन्द्र यादव सबसे कम मात्र 2 मतों से ही जीत पाए हैं।

3 min read
Google source verification
मत्स्य विवि में निर्दलीय, एनएसयूआई ने छह व एबीवीपी का एक कॉलेज में जीत का दावा

मत्स्य विवि में निर्दलीय, एनएसयूआई ने छह व एबीवीपी का एक कॉलेज में जीत का दावा

मत्स्य विवि में निर्दलीय, एनएसयूआई ने छह व एबीवीपी का एक कॉलेज में जीत का दावा
- छात्र संघ अध्यक्ष पद पर सबसे ज्यादा 304 वोटों से राजर्षि कॉलेज में अमित और सबसे कम 2 मतों से जीत संस्कृत कॉलेज में अध्यक्ष बने देवेन्द्र

अलवर जिले के सभी राजकीय महाविद्यालयों में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। मतगणना के बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से चुनाव परिणाम घोषित किए गए। छात्र संघ चुनाव में जिला मुख्यालय पर राजर्षि महाविद्यालय से अमित कुमार बैरवा सबसे अधिक 304 मतों से जीते, जबकि संस्कृत महाविद्यालय में देवेन्द्र यादव सबसे कम मात्र 2 मतों से ही जीत पाए हैं।

मत्स्य विश्वविद्यालय में सुभाष गुर्जर अध्यक्ष चुने गए-

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर सुभाष चंद गुर्जर को चुना गया। यहां दूसरे नंबर पर सौरभ पालीवाल रहे जिन्हें 40 मत मिले। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजीत सिंह चौधरी को 23 तथा रोहिताश मीणा को कुल 20 वोट मिले। विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर शेर सिंह वर्मा 26 मतों से, महासचिव पद पर मुस्ताक 38 मतों तथा संयुक्त सचिव पद सचिन निर्विरोध चुने गए।कला महाविद्यालय में साजिद खान 187 मतों से जीते-

कला महाविद्यालय में साजिद खान 187 मतों से जीते जिन्होंने रोहित पटेल को पराजित किया। यहां साजिद को 668, रोहित पटेल को 481, राम को 368, विनोद जाटव को 165 तथा विशाल बोद्ध को 133 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर ऋषभ सक्सेना ने हितेश कुमार 232 मतों से हराया। इसी प्रकार महासचिव पद पर गौरव शर्मा ने अमन जगदीश को 101 तथा संयुक्त सचिव पर सोनिया ने अरुण पटेल को 37 मतों से पराजित किया।-------------

राजर्षि महाविद्यालय में अमित बैरवा बने अध्यक्ष-

राजर्षि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अमित बैरवा ने 304 मतों से पूनम यादव को हराया।उपाध्यक्ष पद पर प्रणय शर्मा ने अखिलेश महिवाल को 510 मतों से शिकस्त दी। महासचिव पद पर नमन ने जतिन कुमार परमार को 843 मतों से हराया। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर हैप्पी यादव ने रोहित जोशी को 49 मतों से हराकर विजय प्राप्त की। कक्षा प्रतिनिधि राहुल और देवेश चुने गए।------------------

कॉमर्स कॉलेज में कजेई हुसैन 212 मतों से जीते-कामर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कजेई हुसैन 212 मतों से विजयी हुई जिन्होंने लवली शर्मा को हराया।उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार ने देव अग्रवाल को 7 मतों से हराया। महासचिव पद के लिए विशेष जैन ने विजय कुमार को 234 मतों से पराजित किया, जबकि संयुक्त सचिव पद पर कीर्ति पाल ने राहुल कुमार को 137 मतों से हराया।

---------गौरी देवी महिला महाविद्यालय में जया सैनी बनी अध्यक्ष-

राजकीय गौरी देवी महिला महाविद्यालय में जया सैनी अध्यक्ष पद पर चुनी गई। जया सैनी ने आरती जिरवाल को 118 मतों से हराया।उपाध्यक्ष पद पर भावना नरुका ने इशिका शर्मा को 38 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर दीपमाला ने ज्योति रोघा को 18 मतों से हराया। संयुक्त सचिव पद पर दीक्षा सैनी ने दीपांशी छाबड़ा को 75 मतों से हराकर विजय पाई।------------

विधि महाविद्यालय में धारा सिंह जीते-राजकीय विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर धारा सिंह ने रामराज मीणा को 21 मतों से हराया। इस पद पर धारा सिंह को 120 मत जबकि रामराज मीणा को 99 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर रघु सिंह यादव 71 मतों से जीते, जिन्होंने सुनील को पराजित किया।महासचिव पद पर पूजा बाई ने लवलीन को 27 मतों से हराया। पूजा को 100 और लवलीन को 68 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर अंकित खरेरा निर्विरोध चुने गए।

संस्कृत महाविद्यालय में देवेन्द्र दो मतों से विजय हुए-राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में देवेन्द्र कुमार ने अर्जुन सिंह को 2 मतों से पराजित किया और अध्यक्ष चुने गए। यहां देवेन्द्र को 46 और अर्जुन सिंह को 44 मत मिले।

उपाध्यक्ष पद पर मोहित सैनी ने अजीत यादव को 2 मतों से हराया। यहां मोहित को 45 और अजीत को 43 वोट मिले। महासचिव पद पर ताराचंद और संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेन्द्र शर्मा निर्विरोध संयुक्त सचिव चुने गए।--------

ये बने छात्र संघ अध्यक्ष-

कठूमर में पारस जाटवकठूमर महिला महाविद्यालय शीतल कुमारी जाटव

लक्ष्मणगढ़ में विश्वास शर्मानारायणपुर हेमलता मेमोरियल पीजी गर्ल्स कॉलेज में तन्नू यादव

गोविन्दगढ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंकित गुर्जरथानागाजी राजकीय पीजी महाविद्यालय में विजेंद्र कुमार बलाई

रामगढ राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में मुनफेद खानमुंडावर राजकीय महाविद्यालय में परविंदर चंदेला

बानसूर राजकीय महाविद्यालय में राहुल यादवखैरथल राजकीय महाविद्यालय में हंसराज

बहरोड़ राजकीय महाविद्यालय में नितिन यादवबहरोड़ राजकीय कन्या महाविद्यालय से प्रियंका कुमारी

बीबीरानी कॉलेज से अनिल कुमारभिवाड़ी कॉलेज में देवेन्द्र

गोविंदगढ़ में अंकित गुर्जर

मालाखेड़ा में सौरव कटारियामुंडावर में परविन्द्र गुर्जर

तिजारा में अरुण कुमारटपूकड़ा में खूशबू