29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत, चालक सहित चार घायल

अलवर-जयपुर हाईवे पर धवाला गांव के समीप हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

mohit bawaliya

Jul 23, 2023

रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत, चालक सहित चार घायल

रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत, चालक सहित चार घायल

अकबरपुर. अलवर-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह अकबरपुर थाना अंतर्गत धवाला गांव के समीप जयपुर की ओर से आ रही राजस्थान रोडवेज बस और अलवर की ओर से आ रहे खाली एचपी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के तुरंत बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल सवारियों को उपचार के लिए अलवर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में रोडवेज बस की तीन सवारियां व ट्रक चालक सहित 4 घायल हो गए।

एंबुलेंस की सहायता से अलवर अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद अलवर-जयपुर हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया। लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते रोड से गाड़ियों को दूर हटा कर जाम को भी हटाया गया और यातायात सुचारू किया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण संजय पटेल आदि ने बताया कि राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक में ओवरटेक करते समय दुर्घटना हो गई। जहां पुलिस और ग्रामीणों ने सवारियों व ट्रक ड्राइवर को गाड़ियों से निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अलवर उपचार के लिए भेज दिया।