जन्माष्टमी पर्व: नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
बहरोड़ ञ्च पत्रिका. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर कस्बे के बाबा भैया के मंदिर में कलश यात्रा एवं मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें बहरोड़ कस्बे की अनेको महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।कस्बे के बाबा भैया मन्दिर पर गुरुवार को कलश यात्रा के साथ पूजा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
नीमराणा. कस्बा व आसपास के गांव मंदिरों पर सजावट के साथ भक्तों ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां सजा कर पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन कर व्रत रखें और हर्षोउल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। सांय को गांव कस्बा में झांकिया सजा कर शोभायात्रा निकाली गई। यात्राओं का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं देर रात्रि तक मंदिरों पर श्रीकृष्ण उपासना में जागरणों की धूम रही। दूसरी तरफ गांव घरों में नन्हे मुन्नों को कृष्ण लीला दर्शाते रूप से सजा की गई।
प्रतिभाएं सम्मानित
इधर, कोलीला के ठाकुरजी मन्दिर में गुरुवार को दही हांडी प्रतियोगिता सहित कई आयोजन हुए। शाम को गणेश वंदना के बाद भजन कीर्तन का दौर कान्हा के जन्म तक चला। मन्दिर के महंत लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि गांव के उत्साही युवा और ग्रामीणों के सहयोग से भव्य और आध्यात्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। श्रीकृष्ण राधा मंदिर पर ग्रामीणों एवं श्री श्याम लखदातार परिवार की ओर से जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। इस दौरान गोपाल पूरी मठ के महंत विजयपुरी के सानिध्य में भजन एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वहीं इस मौके पर 60 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में श्रीश्याम लखदातार परिवार मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, महासचिव अमित चौहान, उपाध्यक्ष मनीष, कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता, उपसरपंच राकेश ङ्क्षसह ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन ङ्क्षचकू बना व कृष्ण शर्मा ने किया।
मंदिरों में हुए आयोजन
बानसूर कस्बे के ठाकुर जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष श्रंगार कर भोग लगाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष रोशनी की गई। महंत पुरुषोत्तम शरण के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। मंदिर में आयोजित भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर डॉ.बाबूलाल सैनी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर के वीरखाना मोहल्ले में युवाओं की ओर से आकर्षक झांकियां सजाई की जहां बाबा अमरनाथ बर्फानी की झांकी आकर्षण का केंद् रही। देर रात तक झांकी के लोगों ने दर्शन किए।
शाहजहांपुर. खोहरी गांव में श्री राधाकृष्ण मन्दिर पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया गया। के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ललित यादव रहे।
इस दौरान यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अनूप यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, उप सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव लोग मौजूद रहे।