
.कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. करण ङ्क्षसह यादव ने बुधवार को राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के गांवों में जनसम्पर्क किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. करणसिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने चार साल में अलवर की सुध ही नहीं ली। उपचुनाव की घोषणा के बाद तो पूरे मंत्रिमण्डल ने डेरा डाल लिया। दूसरी और पूरा प्रदेश मौसमी बीमारियां जैसे स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया का प्रकोप में है। जिससे काफी मौतें भी हो चुकी हैं। जनमानस की परेशानी इतनी है कि सर्दी में पीने को पानी नहीं मिल रहा है। शहर में सीवरेज के नाम पर जगह-जगह सडक़े खोद डाली। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अपराधो का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।
पिछली कांग्रेस सरकरा के समय ईएसआईसी हास्पिटल व मेडिकल कॉलेज, मिनी सचिवालय, चम्बल का पानी, सैनिक स्कूल जैसी बड़ योजनाओं को जानबूझकर रोक दिया। शहर में सामोला, बेलाका, दिवाकरी, नई बस्ती, मार्बल मार्केट, केसीआरआई लालडिग्गी, तिवाडी का कुऑ, मोदी का गोदाम, लखण्डा वाला कुऑ एवं दवा बाजार, अनाज मंडी, हनुमान बुर्ज, व्यापार मण्डल, ब्राहाण समाज, रूपबास, भूगोर, अयप्पा मन्दिर, पडाव की चक्की, धोबी घट्टा, वार्ड न0 4 सामुदायिक भवन पहाडगंज सहित आसपास में जनसम्पर्क किया।
आज तिजारा-भिवाड़ी में प्रचार
ब्राहाण समाज की ओर से मौजपुर हाउस पर बैठक हुई। यहां पर भी करण सिंह का स्वागत किया गया। २५ जनवरी को तिजारा, भिवाड़ी क्षेत्र में प्रचार केरंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के गावों में प्रचार किया। इनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी सचिव ताराचन्द भगोरा, पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, जिला प्रमुख रेखा राजू यादव, पूर्व विधायक जौहरीलाल मीणा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी राजेन्द्र व्यास, जिला उपाध्यक्ष गोपीचन्द शर्मा, लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय यादव, सेवादल के जिला मुख्य संगठक दुलीचन्द मीणा सहित काफी लोग मौजूद थे। डॉ. चन्द्रभान, पूर्व सांसद अश्क अली टाक, प्रभारी डॉ. वीणा देशवाल, शकुंतला रावत सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने सभा व जनसम्पर्क किया। खैरथल ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज दिनांक 24 जनवरी को वार्ड 14 और 15 में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ करण सिंह यादव के पक्ष में वोट डालने व समर्थन के लिए सघन जनसम्पर्क किया गया।
Published on:
25 Jan 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
