17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वॉरियर्स लोगों ने बंधाया हौंसाला, तब जीती कोरोना से जंग

कोरोना वॉरियर्स लोगों ने बंधाया हौंसाला, तब जीती कोरोना से जंग

2 min read
Google source verification
कोरोना वॉरियर्स  लोगों ने बंधाया हौंसाला, तब जीती कोरोना से जंग

कोरोना वॉरियर्स लोगों ने बंधाया हौंसाला, तब जीती कोरोना से जंग


कठूमर. जयपुर अस्पताल से कोरोना को मात देकर घर आई खेड़ली चिकित्सालय में तैनात एएनएम निर्देश शर्मा ने पत्रिका को बताया कि वह जब जयपुर आइसोलेशन वार्ड में गई तो उसे बहुत डर लग रहा था और में हिम्मत हार चुकी थी। इसके चलते मैंने मेरे पास अकाउंट की सारी राशि बच्चों के खाते में गूगल पे से ट्रांसफर कर दी। लेकिन बाद में शुभचिंतकों परिवारजनों और विशेष तौर पर पोते पोतियों के लगातार फ़ोन ने मेरा हौंसला बढ़ाया और कोरोन को हराने का विश्वास दिलाया। जब जोकर मुझमें हिम्मत आई और मैने कोरोना को मात देकर अब मैं अपने घर आ गई।

आइसोलेशन में मिली सकारात्मक ऊर्जा
आइसोलेशन वार्ड में बिताए पलों के बारे में निर्देश शर्मा कहती है कि उन्होंने खाली समय को पास करने के लिए प्रतिदिन 4-5 माला महामृत्युंजय जाप की करती और घंटे दो घंटे मोबाइल पर भी इस जाप को सुनती थी। जिससे मन को संतुष्टि मिलती थी और कठूमर खेड़ली क्षेत्र के लोगों के आने वाले फोनों से मुझ में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। और जीने की हिम्मत फिर से जाग उठी। इस दौरान खाने की व्यवस्था को लेकर एएनएम असंतोष दिखाई दी। कोरोना पर जीत दर्ज करने के बाद एएनएम ने उन्हें समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। और होम क्वारंटाइन से फ्री होकर कोरोना के विरुद्ध जंग में रामगंज जैसे क्रिटिकल एरिया में कार्य करने की इच्छा जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने कोराना के लिए लोगों से समर्थन की भी अपील की। उन्होंने बताया कि वृद्ध के कोराना पॉजिटिव की रिपोर्ट सुनने के बाद वह भी असहज हो गई। क्योंकि उन्होंने खेडली में 30 व 31 मार्च को इलाज के दौरान वृद्ध के संपर्क में आई और पहली बार 2 अप्रेल को अलवर उन्हें ले जाया गया। तब अपने शरीर में अकडऩ व थकान महसूस हो रही थी। और उनको 3 अप्रेल की शाम को जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां वे 8 अप्रैल तक रही।

क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
अलवर ग्रामीण. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा तथा क्वारंटाइन सेंटर सेंटर बालेटा पर उपखंड अधिकारी योगेश डागुर ने निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने सेंटर पर छाया पानी सेेनेटाइजेशन विद्युत की व्यवस्था के निर्देश दिए। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ा पर आयुर्वेद के वैद्य तथा कंपाउंडर को कोविड 19 के सर्वे करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित, विकास अधिकारी कालूराम मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएम मीणा, व तहसील के कार्मिक साथ रहे।

फोटो कैप्शन क्वॉरेंटाइन सेंटर बालेटा में निरीक्षण के दौरान एसडीएम तहसीलदार मालाखेड़ा व अन्य