नगर निगम के पार्षद नरेन्द्र मीणा ने टिकट कटने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षद मीणा का कहना है चुनाव प्रभारी को उनके पार्टी में बहाल होने की जानकारी नहीं देकर गलत फीडबैक दिया गया। उन्होंने एक ऑडियो भी जारी किया है। इसमें राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के चुनाव प्रभारी डॉ. सुमित गर्ग कह रहे हैं, कि उनके पास फीड आया हुआ कि नरेन्द्र मीणा पार्टी में नहीं है। मीणा का आरोप है कि उनका नाम जान बूझकर सर्वे से हटाया गया और एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है, जो महज डेढ़ साल पहले ही पार्टी में आया है। वहीं, निर्दलीय चुनाव लडऩे के सवाल पर पार्षद मीणा ने कहा कि पार्टी का निर्णय 6 अक्टूबर को आएगा। यदि अब भी पार्टी उनके नाम पर विचार नहीं करती है तो उनके लिए दूसरे विकल्प खुले हैं।