
साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अलवर का बाजार भाया, जाते-जाते हरियाली के लिए पौधा लगाया
अलवर. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स परिवार सहित निजी यात्रा पर रविवार रात को अलवर पहुंचे। जोंटी के साथ उनकी पत्नी मिलानी, पुत्री इंडिया, पुत्र नेथन भी आए। उन्होंने सोमवार को सिलीसेढ़ पर ट्रैकिंग व बोटिंग की। इस दौरान वे यहां मगरमछ देख प्रफुल्लित हुए। रोड्स मंगलवार को अलवर स्थित अजायबघर, पर्यटन स्थल मूसी महारानी की छतरी, सिटी पैलेस देखने भी गए।
बुधवार को जोंटी रोड्स परिवार ने बाला किला देखा। उन्हें बाला किला की कलाकृति काफी पसंद आई। इस दौरान बाला किला जंगल में उन्हें वन्य जीव भी दिखे। बाद में वे शहर के मुख्य बाजार में पैदल घूमे और विवेकांनद चौक से त्रिपोलिया होते हुए होप सर्कस पहुंचे। रोड्स ने बाजार में गंगासागर, स्टील के टिफिन, बेटी के लिए आर्टीफिशियल नेक्लेस भी खऱीदा और होप सर्कस पर समोसे का भी जायका चखा। उन्होंने बाजार में परिजनों को दुकान पर बर्फी बनते हुए भी दिखाई। बुधवार रात को वे शताब्ती ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए।
जोंटी रोड्स को अलवर बहुत पसंद आया और उन्होंने दुबारा आने की इच्छा जताई। राम बिहारी कौशिक ने बताया कि बुधवार को पूरे परिवार ने रामबिहारी पैलेस में रुद्राक्ष, बिल ,चीकू और आम के पौधे लगाए, जितने दिन अलवर रुके इन्होने इंडियन फ़ूड दाल रोटी सब्जी का आनन्द लिया और मसाला चाय दिन का भी लुत्फ उठाया।
मुम्बई इण्डियन टीम के हैं फिल्डिंग कोच
जोंटी रोड्स वर्तमान में आईपीएल में मुम्बई इण्डियन टीम के फिल्डिंग कोच हैं। रोड्स ने 1992 से 2003 तक क्रिकेट खेली है। 11 साल तक उन्होंने क्रिकेट खेली है। वे विश्व के बेस्ट क्षेत्ररक्षकों में शुमार हैं।
भारत से है बेहद लगाव
जोंटी रोड्स को भारत से बेहद लगाव है, पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वे भारत से बेहद प्यार करते हैं, भारत उनका दूसरा घर है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया इसलिए रखा क्योंकि वे भारतीय संस्कृति के कायल हैं।
Published on:
09 Aug 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
