अलवर. शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए आर्म्स एक्ट में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो देशी कट्टे बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या, मारपीट, अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम को बुधविहार इलाके से सुनील उर्फ सोनू पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी नंगली बलीहार थाना मांढण हाल यूआईटी फ्लैट ईडब्ल्यूएस क्वाटर्स बुधविहार को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से कब्जे से एक देशी कट्टा 312 बोर बरामद किया। आरोपी सुनील के खिलाफ पूर्व में राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न थानों में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उधर, शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाबू शोभाराम कॉलेज पुलिया के नीचे से सम्पत पुत्र सांवरमल सैनी निवासी चंवरा थाना गुडा गौडजी जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर जब्त किया गया। आरोपी सम्पत के खिलाफ पूर्व में 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।