26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव

रामगढ़ (अलवर). कस्बे में स्टेशन रोड स्थित भूड वाले हनुमान मंदिर के सामने 12 सितंबर को अल सुबह आग से खाक हुई बस में गुरुवार को एक व्यक्ति शव मिला है। शव में अधजला सिर व घुटने की हड्डी मिली है, बाकी कंकाल है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की हत्या की गई है या दुर्घटना है। इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

3 min read
Google source verification
तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव

तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव

तीन दिन पहले आग से खाक हुई बस में मिला शिक्षक का शव
रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

अधजला सिर व घुटने की हड्डी मिलीबदबू आई तो बस में घुसे लोग, शव देख पुलिस को दी सूचना

हत्या या दुर्घटना अभी नहीं हुआ खुलासाडॉग स्क्वायड टीम ने की घटनास्थल की जांच

रामगढ़ (अलवर). कस्बे में स्टेशन रोड स्थित भूड वाले हनुमान मंदिर के सामने 12 सितंबर को अल सुबह आग से खाक हुई बस में गुरुवार को एक व्यक्ति शव मिला है। शव में अधजला सिर व घुटने की हड्डी मिली है, बाकी कंकाल है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की हत्या की गई है या दुर्घटना है। इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर भी बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गत 12 सितंबर को तडक़े करीब 4.10 पर स्टेशन रोड पर स्थित प्रसिद्ध भूड़ वाले हनुमान मंदिर के पास एक प्राइवेट बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई थी। जिससे बस पूरी तरह जल गई। बस के चालक पूरण सहित अन्य कॉलोनी वासियों ने सडक़ पर भरे गंदे नाली के पानी को डाल डालकर आग पर काबू पाया। उस समय शॉर्ट सर्किट या बस का क्लेम उठाने के कारण इस घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा था। बस में आग लगने से तीसरे दिन गुरुवार सुबह जली हुई बस से भयंकर बदबू आ रही थी। बदबू आने पर लोगों को शक हुआ और बस में जाकर देखा व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था जो 90 प्रतिशत जल चुका था। शव में सिर व घुटने की हड्डी ही दिखाई दे रही थी। शव के आसपास कीड़े मकोड़े मंडरा रहे थे । इसकी सूचना मिलते ही रामगढ़ सीओ कमल प्रसाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। करीब साढ़े दस बजे अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी सरिता सिंह भी मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम को बुलाया। टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

आईडी से पता चला मृतक दौसा निवासी शिक्षक था

सीओ कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि बस में मिले शव के पास एक आईडी मिली है, जो पूरी तरह जली हुई नहीं थी। उस आईडी के जरिए पता लगाने का प्रयास किया तो शव मूलत: दौसा जिले के निवासी विजय सिंह जाटव की होना पाया। जो रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मस्ताबाद में स्थित सरकारी विद्यालय में अध्यापक था। शव की पहचान व अन्य जानकारियों के लिए उक्त आईडी के व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर रामगढ़ थाने बुलाया गया।

स्कूल का रेकॉर्ड जला दिया था, 27 जुलाई से नहीं आया था ड्यूटी

रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मस्ताबाद के सरकारी विद्यालय में विजय अध्यापक था। वहां के हेड मास्टर उदय सिंह ने बताया कि विजय पिछले करीब एक से डेढ़ साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। विजय 27 जुलाई से स्कूल नहीं आ रहा था। गत एक सितंबर को वह रात को स्कूल में रुकने के लिए आया जिसके बाद उसने कमरे में रखे सरकारी रेकॉर्ड को आग लगा दी। प्रधानाध्यापक ने उदय ने बताया कि दो सितंबर को सुबह जब उन्होंने स्कूल में जाकर देखा तो कमरे में आग सुलग रही थी व कागजातों की राख पड़ी हुई थी। विजय से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे रात को डर लगा इसलिए रोशनी के लिए पन्ने जला दिए, जिसकी लिखित में शिकायत गत 2 सितंबर को उन्होंने रामगढ़ थाने में भी की व अन्य अधिकारियों को भी बताई थी।

पुलिस की लापरवाही, रिपोर्ट के बाद भी नहीं किया मौका-मुआयना

बस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में काफी लापरवाही बरती। बस जलने की सूचना और रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना नहीं किया। यदि पुलिस पहले ही मौका-मुआयना कर लेती तो मामले का उसी समय खुलासा हो सकता था।

बस को अपने घर पर ही खड़ी करता था चालक

अज्ञात कारणों से बस में लगी आग कपूर बस सर्विस की है। यह बस रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम नौगांवा व हाल निवासी स्कीम नंबर 2 अलवर मनीष कपूर पुत्र हुकूमत कपूर की है। उन्होंने बताया कि बस करीब 2013 मॉडल है, जिसके इंश्योरेंस सहित अन्य सारे कागज पूरे हैं। इस बस पर स्टेशन रोड निवासी पूरण काम करता है जो कि पिछले काफी समय से अपने घर के पास ही बस को खड़ा करता है।

वर्जन

व्यक्ति की लाश के नीचे आईडी के अलावा एक आधा जला एटीएम कार्ड भी मिला है। मामले में दौसा जिला निवासी विजय नाम के युवक के पुष्टि होने की संभावना सामने आई है। उक्त व्यक्ति के परिजनों को बुला लिया गया है, मामले की गुत्थी जल्द ही सुनाई जाएगी।

-सीओ कमल प्रसाद मीणा, रामगढ़

पिछले काफी समय से विजय जाटव मानसिक रूप से अस्वस्थ था। स्कूल का रेकॉर्ड जलाने के मामले पर मैंने थाने में लिखित में सूचना व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी थी। इस घटना के बारे में कुछ भी कहना मेरे लिए मुश्किल है।

-उदय सिंह, हेड मास्टर, सरकारी विद्यालय मस्ताबाद, रामगढ़।