
अलवर. रीट परीक्षा के दिन जिला मुख्यालय अलवर शहर ही नहीं परीक्षा केन्द्र वाले कस्बों में भी दिन भर जाम हटा ही नहीं। कई-कई घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान परीक्षार्थियों की सांसें अटकी रही। डर रहा कहीं परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में देर नहीं हो जाए। दो पारियों में परीक्षा होने के कारण लम्बा जाम लग गया। ततारपुर चौराहे पर तो तीन से चार घंटे तक जाम नहीं खुला। जैसे-तैसे करके परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के बाद महिला अभ्यर्थी अन्दर चले गए। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे पुरुषों की गोद में नजर आए। कुछ पार्कों में बच्चों को खिलाते दिखे। रीट परीक्षा में कार व बाइक से अधिक परीक्षार्थी आए, जिस कारण हर जगह जाम के हालात रहे। परीक्षा केन्द्रों पर वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिली।
...तो दौड़े दुकान पर
रीट परीक्षा में कई केन्द्रों पर महिला परीक्षार्थियों को बड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी। केन्द्र में प्रवेश से पहले कान के कुण्डल व नाक के कांटे सहित अन्य आभूषण आसानी से नहीं उतरे तो सुनार की दुकान की ओर दौडऩा पड़ा।
कुछ केन्द्रों पर महिलाओं को आभूषण नहीं पहनने दिया। बालों पर लगी क्लिफ तक हटवा दी गई।
रोडवेज की मिटी कडक़ी
प्रदेश में रीट परीक्षा ने रोडवेज की कडक़ी मिटा दी। रोडवेज बसों के चक्के खूब चले। अलवर आगार के मुख्य प्रबंधक के अनुसार जयपुर , राजगढ़-सिकन्दरा मार्ग पर 8-8 अतिरिक्त बसें चलाई गई। अलवर से दौसा के लिए दो तथा मत्स्य नगर आगार ने अलवर से जयपुर के लिए 14 अतिरिक्त बसें चलाई।
अलवर जंक्शन पर भी रही भारी भीड़
रीट परीक्षा के दिन अलवर रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी गई, सुबह से अलवर स्टेशन पर भीड़ रही। अलवर आने वाली ट्रेनों में रीट परीक्षार्थियों की भारी भीड़ की वजह से आम नागरिकों को भी परेशान होना पड़ा। वहीं शाम के समय स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर तक भीड़ देखने को मिली। वहीं प्लेटफॉर्म से नीचे भी सैकड़ो लोग ट्रेन में चढऩे के लिए खड़े रहे।
Published on:
12 Feb 2018 03:56 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
