सीआरपीएफ के जवान व प्रेमिका ने पति की कर दी हत्या … देखें फोटो गैलेरी कैसे दिया घटना को अंजाम..
गांव मेहताला निवासी सीआरपीएफ में कार्यरत आरोपी रामप्रताप गुर्जर अपनी प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के बाद अपनी पत्नी को भी रास्ते से हटाना चाहता था। इसको लेकर 31 जुलाई को दिल्ली से प्रेमिका के पति का शव लेकर बानसूर पहुंचा और शव को दफना कर अपने गांव पहुंचा। आरोपी युवक ने बाईपास रोड के पास ही एक कॉलोनी में भी एक मकान बनाया हुआ है। आरोपी युवक पिछले 3 दिनों से अपनी पत्नी को गांव से बानसूर वाले मकान में ले जाने की बात कह रहा था, लेकिन पत्नी गांव से बानसूर नहीं गई।