17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एटीएम से साइबर फ्रॉड की राशि निकालने वाला गिरफ्तार…देखें वीडियो

- आरोपी के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम बरामद हुए

Google source verification

अलवर

image

Sujeet Kumar

Sep 24, 2023

अलवर. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम से साइबर फ्रॉड की राशि निकालने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तेजपाल सिंह ने बताया कि रविवार को एडीजी क्राइम ब्रांच शाखा जयपुर कार्यालय से हैडकांस्टेबल कमल सिंह ने सूचना दी कि साइबर ठग लोगों से साइबर ठगी कर अलवर शहर के मनुमार्ग िस्थत एटीएम में से एटीएम कार्ड के जरिए पैसा निकालते हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति मनुमार्ग एटीएम के आसपास घूम रहा है, जो कि ठगी की राशि निकालने की फिराक में है। इस पर कोतवाली थानाधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक नवीन गोस्वामी पुत्र पदमचंद निवासी खूंटेटा कलां थाना बगड़ तिराहा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों से साइबर ठगी कर जो रुपए आते हैं उनका अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर कर एटीएम के माध्यम से निकालते हैं। इसके लिए उन्हें हर ट्रांजेक्शन के बदले कमीशन मिलता है। गिरोह के अन्य ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।