
भिवाड़ी. धुलंडी पर भिवाड़ी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, बाद में एक पक्ष के लोगों ने तीन दलित भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें सबसे छोटे भाई 9वीं कक्षा में पढऩे वाले 16 वर्षीय नवीन जाटव की मौत हो गई।
नाबालिग की मौत के बाद कुछ लोगों ने शव को रखकर समतल चौक पर आगजनी कर विरोध जताया। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल के आश्वासन के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया। हालांकि परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी तक शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने रात के समय ही हत्या व थ्री एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में छह नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार शुक्रवार को धुलंडी के दिन दोपहर करीब दो बजे नवीन अपने भाई दिलीप एवं अन्य के साथ घर के समीप बज रहे डीजे के पास खड़ा था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही बंडल गुर्जर ने वहां आकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए डीजे को बंद करने को कहा। इस दौरान आपस में मारपीट भी हुई। इसके बाद नवीन अपने भाई दिलीप एवं अन्य के साथ दोपहर करीब 2.30 पर गांव के समीप बने फ्लैटों के पास खेलने चला गया। आरोप है कि यहां पर बाइक एवं कार में सवार होकर आए बंडल गुर्जर एवं साथियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले की सूचना पाकर उनका मंझला भाई संजीव भी मौके पर पहुंचा तो उस पर भी डंडों से वार किया। हमले में नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन नवीन को पास की सीएचसी लेकर गए, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन नवीन को अन्य तीन निजी अस्पतालों में भी लेकर गए, लेकिन नवीन की पहले ही मौत हो चुकी थी। हमले में मृतक नवीन के भाई दिलीप एवं संजीव को भी चोटें आई हैं। वहीं, एक अन्य युवक अजय भी घायल है। मृतक के पिता बाबूलाल की शिकायत पर पुलिस ने भिवाड़ी के बण्डल गुर्जर, विक्की गुर्जर, गोलू गुर्जर, मोंटी पंडित, जयपाल गुर्जर, रोहित नाई एवं अन्य के खिलाफ हत्या व थ्री एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आगजनी व पुलिस पर पथराव
घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने नवीन के शव को सीएचसी के पास समतल चौक पर रखकर आगजनी की तथा पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। वहीं आसपास खड़ी निजी गाडिय़ों के शीशे भी तोडऩे की बात कही जा रही है। लोगों ने सीएचसी में भी तोडफ़ोड की। लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिद्धांत शर्मा एवं एसएचओ विक्रांत शर्मा ने समझाइश कर भीड़ को शांत कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। रात के समय सीएचसी में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एससी-एसटी सेल के डीएसपी को सौंपी जांच
मामले की जांच अलवर एससी-एसटी सेल के डीएसपी नरेंद्र मीणा को सौंपी गई है। शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे मीणा ने थाना फूलबाग पहुंचकर एसएचओ से मामले की फाइल लेकर अपनी जांच शुरू की। मामला बढ़ता देख अलवर से लेकर जयपुर तक उच्च पुलिस अधिकारी लगातार मामले की अपडेट ले रहे थे।
नाबालिग भी शामिल
मामले की जांच कर रहे अलवर एससी-एसटी सेल इंचार्ज नरेंद्र मीणा ने बताया कि मामले में विकास उर्फ विक्की, धर्मेंद्र उर्फ गोलू एवं सतपाल को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि आरोपितों में नाबालिग भी शामिल है।
Published on:
04 Mar 2018 09:29 am

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
