23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

चार दिन से लापता युवक का शव खेत में मिला

राजगढ़ क्षेत्र के गांव छिलौड़ी में एक खेत में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है।

Google source verification

अलवर. राजगढ थाना क्षेत्र के छिलौडी गांव में बाजरे के खेत में चार दिन से लापता एक युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है। डीएसपी उदय सिंह मीना व थानाधिकारी रामजीलाल मीना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।
कोतवाल रामजीलाल मीना ने बताया कि छिलौडी गांव निवासी रामकेश मीना ने मौके पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका 25 वर्षीय भतीजा लोकेश कुमार मीना पुत्र खिल्लूराम मीना गत 3 सितम्बर को घर से सुबह साढ़े 8 बजे लापता हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस पर लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजगढ़ थाने में 6 सितम्बर की शाम छह बजे दर्ज करवा दी गई थी। गुरुवार को जन्माष्टमी के दिन सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनके बाजरे के खेत में लोकेश का शव मिला। लोकेश की हत्या की आशंका होने के कारण इस मामले की जांच कर न्याय दिलवाए जाने की मांग की है।
थानाधिकारी मीना ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर डीएसपी उदय सिंह मीणा व थानाधिकारी स्वयं पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटनास्थल का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल व मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम को बुलाया गया। मौके से टीम ने साक्ष्य जुटाए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए लक्ष्मणगढ़ व मालाखेड़ा पुलिस से जाब्ता बुलवाया गया। उन्होंने बताया कि शव पूरे तरीके से डिकम्पोज हो चुका था। मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने मृतक की हत्या का अंदेशा बताया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।