यहां से जाना है तो संभलकर
बहरोड़. अलवर बहरोड़ नारनौल स्टेट हाइवे पर जखराना स्थित टोल प्लाजा से महज पचास मीटर की दूरी पर ही बीच सड़क पर बना गड्ढा वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। यहां हाइवे पर गड्ढों का विकास ज्यादा हो रहा वहीं सड़कें गुम हो रही है।